
Bus-bike accident
अंबिकापुर. अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर भि_ीकला के पास शुक्रवार की शाम बस ने बाइक सवार दो युवक को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया। यहां वह बेहोश है। वहीं मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है।
अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर स्थित ग्राम जोगीबांध निवासी 35 वर्षीय सुजीत राजवाड़े पिता सुकृति राजवाड़े शुक्रवार की शाम करीब 6.30 बजे बाइक से अपने साथी के साथ सुखरी सपना में ईंट भ_े से काम कर लौट रहा था।
दोनों अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर स्थित ग्राम भि_ीकला के पास पहुंचे ही थे कि अंबिकापुर से उदयपुर जा रही प्रिया बस के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों हवा में गोता लगाते हुए सड़क पर जा गिरे।
हादसे में बाइक में पीछे बैठे सुजीत के साथी के सिर में में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुजीत गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई।
मृतक की नहीं हो पाई शिनाख्त
राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। इधर राहगीरों द्वारा घायल सुजीत को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर होने की वजह से वह मृतक के नाम के बारे में नहीं बता सका। ऐसे में मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की है।
Published on:
02 Nov 2018 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
