6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Car accident: पिता की डेड बॉडी के साथ एंबुलेंस में था बेटा, पीछे आ रही मां, दीदी-जीजा की कार का हुआ एक्सिडेंट

Car accident: बिलासपुर से बिहार के औरंगाबाद जा रही कार नेशनल हाइवे पर डिवाइडर से टकराई, एंबुलेंस में थे ससुर व साला, पीछे पत्नी, मासूम बेटी व सास के साथ कार में आ रहा था दामाद

2 min read
Google source verification
Car accident

Accidental car on NH

उदयपुर. एक युवक अपने ससुर के शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए बिलासपुर से औरंगाबाद, बिहार जा रहा था। शव एंबुलेंस में था और युवक अपनी बेटी, पत्नी व सास के साथ स्विफ्ट कार था। रविवार की सुबह करीब 5 बजे नेशनल हाइवे पर उदयपु के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कई। हादसे (Car accident) में युवक, उसकी पत्नी व सास घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां तीनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

अंकित सिन्हा पत्नी, बेटी व सास-ससुर के साथ बिलासपुर में रहता है। ससुर की मौत के बाद शव के अंतिम संस्कार के लिए बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत अम्बा जा रहे थे। अंकित सिन्हा शनिवार की रात को पत्नी, बेटी व सास के साथ स्विफट कार (Car accident) में था। वहीं साला व अन्य परिजन शव के साथ एंबुलेंस में सवार थे।

एंबुलेंस आगे-आगे चल रही थी, जबकि कार सवार पीछे थे। इसी बीच रविवार की सुबह 5 बजे उदयपुर में कार क्रमांक सीजी 10 एनए-4696 डिवाइडर से टकरा गई। हादसे (Car accident) में कार सवार अंकित, उसकी पत्नी व सास सुजाता उम्र 42 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि मासूम बेटी सुरक्षित बच गई।

यह भी पढ़ें: Cyber fraud: शिक्षक से 9 लाख की ठगी, कंपनी का प्रतिनिधि बनकर कहा- 1 नंबर बटन दबाएं, दबाते ही खाता हुआ खाली

Car accident: सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

घटना (Car accident) की सूचना पर उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचीं और घायलों को उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने तीनों गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है।

डिवाइडर के लाइट थे बंद

बताया जा रहा है कि डिवाइडर के सारे लाइट शनिवार को ही खराब हुए थे। इसी बीच रविवार की सुबह हादसा हो गया। वहीं उदयपुर थाना क्षेत्र में स्थित एनएच पर लगातार हादसे (Car accident) हो रहे हैं। इधर अंतिम संस्कार से पहले दामाद, बेटी व सास के घायल होने परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग