
Car-tanker accident
बतौली. Car accident: अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे क्रमांक 43 पर बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुनकुरी में गुरुवार की अलसुबह तेज रफ्तार कार रॉंग साइड में जाकर टैंकर से टकरा गई। हादसे में कार के जहां परखच्चे उड़ गए, वहीं उसमें सवार युवक व किशोरी की मौत (Car accident) हो गई। जबकि पिछली सीट पर बैठे युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम व स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों व घायलों को बाहर निकाला गया। इसके बाद घायल युवक-युवती को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतिका व सहेली 11वीं-12वीं की छात्रा थीं, जबकि मृतक व घायल युवक दोस्त थे।
गुरुवार की सुबह 5.30 बजे बतौली से तेज रफ्तार टियागो कार (Car accident) क्रमांक सीजी 15 डीपी 3420 में दो युवक व 11वीं-12वीं की 2 छात्राएं सवार होकर ग्राम कूड़ोपारा सिलमा जा रहे थे। इसी बीच राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर कुनकुरी के पास सीतापुर की ओर से आ रहे टैंकर क्रमांक ओडी 16 डीएम 3138 से उनकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
हादसे में कार चला रहे कुनकुरी निवासी 19 वर्षीय दुष्यंत तिग्गा पिता हरिया तिग्गा और साथ बैठी ग्राम भटको निवासी छात्रा पूर्णिमा एक्का पिता बालम एक्का 17 वर्ष की मौके पर ही मौत (Car accident) हो गई।
जबकि कार के पीछे की सीट पर बैठे ग्राम काराबेल निवासी अनुज तिर्की पिता जेम्स तिर्की 19 वर्ष व भटको निवासी रेणुका तिर्की पिता जमीर साय 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल युवक-युवती के पैर कार में दब गए थे, इस वजह से वे जोर-जोर से बचाओ-बचाओ की आवाज लगा रहे थे। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम के राजू कुजूर और आशीष एक्का मौके पर पहुंचे।
उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से कार का गेट तोडक़र मृतकों व घायलों को बाहर निकाला। फिर घायल युवक-युवती को शांतिपारा अस्पताल ले जाया गया। यहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि ड्राइविंग सीट (Car accident) पर ही मृतक व मृतिका मिले। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि युवक छात्रा को कार चलाना सीखा रहा होगा, इसी दौरान कार रॉंग साइड में जाकर टैंकर से भिड़ गई। इधर हादसे के बाद टैंकर का ड्राइवर चाबी निकालकर मौके पर ही वाहन छोडक़र फरार हो गया।
दुर्घटनाग्रस्त कार के भीतर पेंट भी रखा हुआ था। हादसे के बाद मृतक व घायल पेंट से रंग गए थे। ऐसे में उनकी पहचान करने में काफी मशक्कत हुई। बाद में पहचान होने के बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई। कार (Car accident) बतौली के ग्राम खड़धोवा निवासी शिक्षक सुखसाय पैंकरा की बताई जा रही है।
शिक्षक सुखसाय पैंकरा का पुत्र जयकिशन सुबह 5.30 बजे कार लेकर घूमने निकला था। उसकी मुलाकात कुनकुरी निवासी मृतक दुष्यंत से हुई। दुष्यंत से उसकी अच्छी दोस्ती थी।
दुष्यंत अपने साथी अनुज, रेणुका व पूर्णिमा के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था। इस दौरान दुष्यंत ने जयकिशन से यह कहकर कार मांग ली कि वह अनुज को उसके गांव ग्राम सिलमा छोडक़र लौटा देगा। फिर चारों कार में सवार होकर निकल गए थे। इसी बीच यह हादसा (Car accident) हो गया।
हादसे में युवक व किशोरी की मौत (Car accident) से उनके परिजनों में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतिका पूर्णिमा अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। वह अपनी सहेली रेणुका के साथ हर सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाती थी। दोनों शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बतौली में कक्षा 11वीं व 12वीं में पढ़ती थीं।
Updated on:
10 Oct 2024 06:24 pm
Published on:
10 Oct 2024 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
