16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG brutal murder: युवक की गला रेंत कर हत्या, घर से 200 मीटर दूर कुएं में मिली लाश, टॉयलेट जाने निकला था रात में

CG brutal murder: शुक्रवार की सुबह लघुशंका करने घर से बाहर निकला था युवक, दरवाजे पर मिले खून के छींटे व चाकू, कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम परसा की घटना, जांच में जुटी पुलिस

3 min read
Google source verification
CG brutal murder: युवक की गला रेंत कर हत्या, घर से 200 मीटर दूर कुएं में मिली लाश, टॉयलेट जाने निकला था रात में

अंबिकापुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम परसा में शुक्रवार की सुबह अज्ञात लोगों ने युवक की चाकू (CG brutal murder) से गला रेंत कर हत्या कर दी। वह देर रात करीब 3.30 बजे लघुशंका करने घर से बाहर निकला था। वापस नहीं लौटने पर पत्नी बाहर निकली तो दरवाजे के पास खून के छींटे पड़े थे और खून से सना हुआ चाकू भी था। फिर उसने परिजनों के साथ खून के छींटे दिशा में गई तो करीब 200 मीटर दूर गांव के ही एक व्यक्ति के कुएं में वह छटपटा रहा था। परिजनों द्वारा उसे कुएं से निकालकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम परसा खड़हरपारा निवासी मुन्ना राम चेरवा (CG brutal murder) पिता पोटेला चेरवा (40) गुरुवार की रात पत्नी हीरामणि के साथ कमरे में सोया था। शुक्रवार की सुबह करीब 3.30 बजे वह लघुशंका के लिए घर से बाहर निकाला था। कुछ समय बीत जाने के बाद जब वह नहीं लौटा तो उसकी पत्नी उसे देखने बाहर निकली।

इसी बीच उसने देखा कि घर के दरवाजे के चौखट के पास खून के छींटे (CG brutal murder) पड़े हुए थे और खून से सना हुआ चाकू भी पड़ा था। इसके बाद वह शोर मचाते हुए सो रहे देवर व अन्य परिजन को जानकारी दी।

इसके बाद सभी बाहर निकले और खून के छींटे को देखते हुए आगे बढ़ते गए। घर से करीब 200 मीटर दूरी पर स्थित गांव के ही नंदलाल व एक अन्य व्यक्ति के शौचालय के पास काफी मात्रा में खून गिरा पड़ा था।

यह भी पढ़ें:Patrika Mahila Surksha: छात्राओं को बैड टच और अश्लील इशारे करने वाला शिक्षक बोला- खर्चा-पानी ले लीजिए, लेकिन खबर मत छापिए

कुएं में छटपटा रहा था लहूलुहान मुन्ना चेरवा

परिजनों ने जब पास के ही एक कुएं में झांक कर देखा तो युवक खून से लथपथ (CG brutal murder) घायल अवस्था में छटपटा रहा था। फिर गांव वालों की मदद से उसे बाहर निकालकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। यहां इमरजेंसी ड्यूटी में पदस्थ डॉक्टर ने जांच पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना (CG brutal murder) की जानकारी मिलने पर कोतवाली टीआई मनीष सिंह परिहार ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया था। एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि युवक का गला धारदार हथियार से रेंता गया है।

यह भी पढ़ें: CG Panchayat election 2025 Results: सोनू किन्नर बनी सरपंच, लड़ चुकी है विधानसभा चुनाव, जीत के बाद कही ये बातें- देखें Video

CG brutal murder: संदेहियों से पूछताछ जारी

एएसपी ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर पहले उसका गला रेता होगा। इसके बाद उसे टांग कर घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर ले गए होंगे और कुएं में फेंक (CG brutal murder) दिया होगा। मामले में फिलहाल पुलिस कुछ संदेहियों से पूछताछ कर रही है। मृतक अंबिकापुर में मजदूरी करता था।

पत्नी सदमे में, अस्पताल में भर्ती

घटना (CG brutal murder) के बाद से मृतक मुन्ना की पत्नी सदमे में है। उसकी स्थिति खराब है। उसे इलाज के लिए मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजन ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ मुन्ना का विवाद चल रहा था। उनके द्वारा ही हत्या की वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग