6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG crime: महिला को लिफ्ट देकर 2 युवकों ने की घिनौनी हरकत, शोर मचाया तो चलती बाइक से दे दिया धक्का

CG crime: घर से खाद लेने शहर आई थी महिला, सोसायटी का रास्ता पता नहीं होने का दो बदमाशों ने उठाया फायदा, महिला ने थाने में दर्ज कराई मामले की रिपोर्ट

2 min read
Google source verification
CG crime

अंबिकापुर. CG crime: खाद लेने गांव से शहर आई एक महिला लूट की शिकार हो गई। दरअसल गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सरगवां में 18 जुलाई को दिनदहाड़े बाइक सवार 2 युवकों ने उसे लिफ्ट दिया। इसके बाद रास्ते में उसके हाथ से थैला छीन लिया और चलती बाइक से उसे धक्का देकर फरार (CG crime) हो गए। महिला ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।


कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम परसा निवासी करिश्मा मिंज पति पीला मिंज 18 जुलाई की सुबह खाद लेने बस से अंबिकापुर आई थी। बस से वह गांधी चौक के पास उतरी, इसके बाद दूसरी बस से सरगवां सोसायटी जाने निकली थी। सोसायटी से पहले ही बस ने उसे सरगवां रोड में उतार दिया।

महिला को सोसायटी का रास्ता पता नहीं चल रहा था। इस दौरान बाइक से 2 युवक उसी रास्ते से गुजर रहे थे। महिला ने बाइक सवार युवकों को रोककर सोसायटी जाने का रास्ता पूछा। इस पर दोनों युवकों ने कहा कि हमलोग भी खाद लेने सोसायटी ही जा रहे हैं, तुम्हे भी वहां तक छोड़ देंगे।

यह भी पढ़ें: CG road accident: नेशनल हाइवे पर दो बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, 1 युवक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

दूसरी तरफ मोड़ दी बाइक, फिर लूटा

युवकों की बातों पर भरोसा कर महिला बाइक में बैठ गई। दोनों युवक उसे सोसायटी ले जाने की बजाए कहीं और ले जाने लगे। महिला को जब यह एहसास हुआ तो वह शोर मचाने लगी और उन्हें बाइक रोकने कहा, लेकिन युवकों ने नहीं रोकी।

इस दौरान बदमाशों ने उसे डरा-धमकाकर हाथ से थैला छीन (CG crime) लिया और उसे चलती बाइक से ही धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: Coal transporting: कोल परिवहन ठप कर ग्रामीणों ने 5 घंटे किया प्रदर्शन, बोले- रिहायशी इलाके से नहीं गुजरने देंगे वाहन

थैले में थे 1870 रुपए व कई दस्तावेज

करिश्मा मिंज ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। थैले में 1870 रुपए नकद व कई महत्वपूर्ण दस्तावेज व मोबाइल भी थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 309(6) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।