12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG diarrhea: भालू के हमले में गंभीर महिला की बच गई थी जान, अचानक उल्टी-दस्त से हो गई मौत

CG diarrhea: 2 महीने पूर्व तेंदूपत्ता तोडऩे के दौरान जंगल में भालू ने कर दिया था हमला, गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद बच गई थी जान, अचानक बिगड़ी तबीयत और हो गई मौत

less than 1 minute read
Google source verification
Cg diarrhea

अंबिकापुर. CG diarrhea: उल्टी-दस्त (Diarrhea) से पीडि़त महिला की उपचार के दौरान मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई। मृतिका पर करीब 2 माह पहले जंगल में एक भालू ने हमला (Bear attack) कर घायल कर दिया था। इस दौरान वह तेंदूपत्ता तोडऩे गई थी। अस्पताल में लगातार चले उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था। बीच-बीच में वह अस्पताल आती रहती थी। इसी बीच उल्टी-दस्त से अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और शुक्रवार की अलसुबह मौत हो गई।


सूरजपुर जिला के प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकालो निवासी सुखमनिया पति स्व. मसत दास पनिका 52 वर्ष 15 मई को सुबह 7.30 बजे तेंदूपत्ता तोडऩे घर से 200 मीटर दूर जंगल गई थी। इसी दौरान झाडिय़ों में छिपे भालू ने उस पर हमला कर दिया था।

इसकी जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां से रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था, यहां से उपचार के बाद 21 मई को डॉक्टरों ने उसे डिस्चार्ज कर दिया था और बीच-बीच में अस्पताल आकर जांच व इलाज कराने की सलाह दी थी।

यह भी पढ़ें: CG ration scam: 10.53 लाख का राशन गबन, समूह की अध्यक्ष-सचिव समेत 4 पर एफआईआर, आईडी भी निरस्त

उल्टी-दस्त से अचानक बिगड़ी थी तबियत

11 जुलाई को महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उल्टी-दस्त (CG diarrhea) होने की स्थिति में परिजन उसे प्रेमनगर स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, यहां से रेफर करने पर सूरजपुर जिला अस्पताल लाया गया।

यहां से भी प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे रेफर कर दिया गया था। परिजनों द्वारा अंत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गाय। यहां उपचार के दौरान 12 जुलाई को अलसुबह 4.50 बजे उसकी मौत हो गई।