scriptCG Election 2023: Amarjeet Bhagat's name is written on seized umbrella | Video: गोदाम से भारी मात्रा में जब्त की गईं साडिय़ां, स्पोट्र्स शूज और बैट, छाते पर लिखा है अमरजीत भगत का नाम | Patrika News

Video: गोदाम से भारी मात्रा में जब्त की गईं साडिय़ां, स्पोट्र्स शूज और बैट, छाते पर लिखा है अमरजीत भगत का नाम

locationअंबिकापुरPublished: Oct 29, 2023 06:52:35 pm

CG Election 2023: सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में देर रात उडऩदस्ता दल ने 3 अलग-अलग जगहों पर मारा छापा, एक गोदाम से धोतियां व बर्तन के सेट भी जब्त

CG Election 2023
Flying squad team raided in godown
अंबिकापुर. CG Election 2023: चुनाव में वोटरों को लुभाने राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा साडिय़ां, शॉल, कंबल, छाते, बैट-बैल, स्पोट्र्स शूज सहित अन्य सामान बांटे जा रहे हैं। इधर निर्वाचन अधिकारी द्वारा ऐसी सामग्रियों को जब्त करने उडऩदस्ता टीम का गठन किया गया है। इसी कड़ी में शनिवार की रात सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में 3 जगहों पर छापा मारकर टीम ने भारी मात्रा में साडिय़ां, छाते, स्पोट्र्स शूट, बैट, फुटबॉल, धोती व बर्तन सेट जब्त किया है। छाते पर कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत का नाम लिखा हुआ है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.