8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG election 2025: Video: शहर के मतदान केंद्रों में बुजुर्ग मतदाताओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं, हुई परेशानी, फर्जी वोटिंग को लेकर भी विवाद

CG election 2025: अंबिकापुर निगम के लिए चल रही वोटिंग में बुजुर्ग मतदाता दिखे परेशान, परिजनों द्वारा जैसे-तैसे कराई जा रही वोटिंग

2 min read
Google source verification
CG election 2025: शहर के मतदान केंद्रों में बुजुर्ग मतदाताओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं, हुई परेशानी, फर्जी वोटिंग को लेकर भी विवाद

Old age voters

अंबिकापुर. शहर के 143 मतदान केंद्रों में मतदान (CG election 2025) की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच कई मतदान केंद्रों में वोटिंग करने आए बुजुर्ग मतदाता परेशान दिखे। उनके लिए केंद्र पर न तो व्हीलचेयर की व्यवस्था थी और न ही को सहायता करने वाला। ऐसे में परिजनों व पार्टी कार्यकर्ताओं के सहारे वे वोटिंग करने पहुंचे। अमूमन यह देखने में आया है कि मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता के लिए स्काउट गाइड के कैडेट्स खड़े रहते हैं, उनके लिए व्हील चेयर की व्यवस्था होती है, लेकिन निगम चुनाव की वोटिंग के दौरान ऐसा नजारा देखने को नहीं मिला।

शहर के 48 वार्डों के 143 बूथों पर मतदान (CG election 2025) की प्रक्रिया चल रही है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुबह से भीड़ उमड़ रही है। लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी ऐसे बुजुर्ग मतदाताओं को झेलनी पड़ रही है, जो चल-फिर पाने में असमर्थ हैं।

मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर तक की व्यवस्था नहीं की गई थी। ऐसे में किसी के सहारे अपने पैरों पर चलकर वे वोट डालने पहुंचे।

यह भी पढ़ें: CG election 2025 Live: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने किया मतदान, शहर की सडक़ों को लेकर लगाए ये आरोप

CG election 2025: फर्जी वोटिंग कराने को लेकर हुआ विवाद

इधर शहर के वार्ड क्रमांक 42 हरसागर तालाब के सामुदायिक केंद्र में बने मतदान केंद्र में फर्जी वोटिंग को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।

बताया जा रहा है कि बिना वोटर आईडी कार्ड (CG election 2025) या बिना किसी अन्य पहचान पत्र के भी कुछ लोगों से वोट डलवाया जा रहा था। इसका पता चलते ही वहां मौजूद अन्य मतदाताओं में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग