
अंबिकापुर. CG fraud: दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर, नानदमाली निवासी एक व्यक्ति ने गांव की 3 दर्जन महिलाओं के नाम पर निजी बैंक से लाखों रुपए का लोन निकलवा (CG fraud) लिया। यह बात महिलाओं को पता भी नहीं चली। जब बैंक से रिकवरी एजेंट घर पहुंचे तो उनके नाम पर लोन निकलने की जानकारी हुई। रुपए निकालने वाले का नाम पता चलने पर जब उन्होंने उससे रुपए की मांग की तो वह पत्नी व पुत्री के साथ गांव छोडक़र फरार (CG fraud) हो गया। पीडि़त महिलाओं ने मामले की शिकायत मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में की है। महिलाओं को बैंक के कर्मचारियों द्वारा लोन के रुपए पटाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। नहीं तो घर में ताला लगा देने की धमकी दी जा रही है।
सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रतापपुर, नानदमाली निवासी लगभग 3 दर्जन महिलाओं से गांव के ही आनन्द गुप्ता, पसवन्ती गुप्ता व उनकी पुत्री द्वारा खेती-किसानी करने के नाम पर छलपूर्वक 30 हजार से 50-60 हजार रुपए तक लोन निकलवा लिया।
लोन की रकम निजी बैंकों से मिलने के बाद उन्होंने उक्त रकम को अपने पास रख लिया कि इसे खेती-किसानी में लगाएंगे। गांव से पहुंची महिलाओं निर्मला बखला, पूनम बखला, पुष्पा बखला, राम बाई, फेको, मनुल बखला, श्याम कुंवर, लवांगो, प्रियंका श्रीवास्तव, ललिता श्रीवास्तव, हीरामोती, खैरी, नोहारी, प्रभा, रामपति बखला,
संत कुमारी सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि आनन्द गुप्ता, उसकी पत्नी व पुत्री ने उन्हें संयुक्त रूप से बताया कि अलग-अलग समूह के नाम पर किसी का 1 वर्ष पूर्व तो किसी का 6 माह, 3 माह पूर्व लोन निजी बैंकों से निकलवाया गया है।
लोन की रकम निकालने के पूर्व किसी ने अंगूठा लगाया तो किसी ने दस्तखत किया, लेकिन लोन की राशि उनके हाथ में नहीं दी गई। कब किस समूह का गठन किया गया, यह भी उन्हें पता नहीं है। न ही समूह की किसी बैठक में वे शामिल हुए हैं।
बैंक से रिकवरी के लिए जब कर्मचारी पहुंचने लगे तो उन्हें पता चला कि उनके नाम पर बड़ी राशि निकाली गई है। आनन्द गुप्ता से जब खेती-किसानी का मौका आने पर उन्होंने रुपए की मांग की तो पूरा परिवार घर में ताला बंद करके फरार हो गया। इधर लोन की वसूली के लिए पहुंचने वालों का कहना है कि किसी भी तरह लोन की राशि चाहिए। ऐसे में वे मानसिक रूप से काफी परेशान हैं।
जिन महिलाओं के नाम पर लोन निकाले गए हैं, उनमें पुष्पा बखला के नाम पर 30 हजार रुपए, पूनम बखला 37 हजार रुपये, सुमन विश्वकर्मा 35 हजार रुपये, प्रियंका के नाम पर 38 हजार रुपये, रामपति बखला के नाम पर 40 हजार का लोन शामिल है। इसी प्रकार अन्य महिलाओं के नाम पर भी 30 से 50-60 हजार रुपए के लोन निकाले गए हैं।
Published on:
30 Jul 2024 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
