Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Fraud: चिल्हर के नाम पर किसान के 20 हजार रुपए लेकर फरार हो गए युवक-युवती, कहा था- 500-500 के नोट देंगे

CG Fraud: किसान ने बैंक से निकाले थे 20 हजार रुपए, बैंक से मिले थे 200-200 रुपए के 100 नोट, बैंक से निकलते ही युवक ने चिल्हर की जरूरत बताते हुए लिया झांसे मे

2 min read
Google source verification
CG fraud

अंबिकापुर। बैंक से एक किसान ने 20 हजार रुपए निकाले थे। बैंक द्वारा दो-दो सौ रुपए के नोट दिए गए थे। किसान अपने नाती के साथ जैसे ही बैंक से बाहर निकला, वहां मौजूद बाइक सवार एक युवक व युवती ने (CG Fraud) चिल्हर के नाम पर कहा कि दो-दो सौ रुपए वह उन्हें दे, बदले में वे पांच-पांच सौ रुपए का नोट दे रहे हैं। किसान ने भरोसे में आकर 20 हजार रुपए उन्हें दे दिए। इसके बाद दोनों रुपए लेकर फरार हो गए। पीडि़त किसान ने मामले की रिपोर्ट लखनपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोरजा नवापारा निवासी मिलन राम ने पुलिस को बताया है कि उसका बैंक खाता जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक लखनपुर में है। रुपये की जरूरत पडऩे पर 21 जनवरी को सुबह वह अपने गांव से नाती संजय के साथ बैंक आया था। बैंक से 20 हजार रुपए निकालने (CG Fraud) के बाद 11.25 बजे बाहर निकाला।

वह नाती के साथ घर जाने के लिए निकल ही रहा था कि बैंक के सामने 25-30 वर्ष का एक युवक आया और पैर छूकर बोला कि उसे 200-200 रुपए के नोट की जरूरत है। उसने कहा कि उसे चिल्हर (CG Fraud) की आवश्यकता है।

बदले में वह उसे 500-500 के नोट दे देगा। यह कहते हुए वह उसे बैंक के सामने से कुछ दूर पैलेस रोड की ओर ले गया। इस दौरान उसके साथ में नाती संजय भी था।

यह भी पढ़ें: Love crime: 3 बच्चों के पिता के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी युवती, फिर इस हाल में मिली लाश

महिला को दिए 20 हजार रुपए, हो गए फरार

पैलेस रोड में युवक के साथ एक महिला भी थी। युवक ने साथ रही महिला को 200-200 रुपए के नोट देने कहा। इस पर किसान ने उसे 20 हजार रुपए (CG Fraud) दे दिए। रुपए मिलने के बाद युवक ने कहा कि वह 500-500 रुपये का नोट लाकर दे रहा है। यह कहकर वह बाइक पर महिला को बैठाकर वहां से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: Big fraud: बीएएमएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर छात्र से 1.50 लाख की ठगी, ऐसे फंसाया जाल में

CG Fraud: किसान करता रह गया इंतजार

इधर किसान अपने नाती के साथ युवक व महिला के आने का इंतजार करता रहा। 2 घंटे बाद भी जब दोनों नहीं आए तो उसने इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को दी। लोगों की सलाह (CG Fraud) पर वह लखनपुर थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात महिला-पुरुष के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु कर दी है।