scriptCG Land Scam: पूर्व IAS फंसे 100 करोड़ से अधिक के जमीन घोटाले में, आरोप – घूस लिया और कहा जाओ बेच लो शरणार्थियों की भूमि | CG Land Scam by ex-IAS | Patrika News
अंबिकापुर

CG Land Scam: पूर्व IAS फंसे 100 करोड़ से अधिक के जमीन घोटाले में, आरोप – घूस लिया और कहा जाओ बेच लो शरणार्थियों की भूमि

CG Land Scam: अधिवक्ता व आरटीआई कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री कार्यालय में की थी मामले की शिकायत, लाखों रुपए लेकर बिक्री की दी अनुमति, मामले में भारत सरकार के लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अवर सचिव ने छत्तीसगढ़ सरकार को जांच का दिया आदेश

अंबिकापुरMay 24, 2024 / 10:30 am

rampravesh vishwakarma

CG land scam: File photo of ex-Sarguja collector Sanjeev Jha
CG Land Scam: सरगुजा के पूर्व कलेक्टर संजीव झा द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान बंगलादेशी शरणार्थियों के पुनर्वास पट्टे की भूमि को विक्रय करने के लिए एक ही दिन में परमिशन देने का मामला सामने आया है। उक्त मामले की शिकायत आर्थिक अपराध अन्वेशन ब्यूरो व प्रधानमंत्री कार्यालय को भी की गई है। मामले में भारत सरकार के लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अवर सचिव रुपेश कुमार ने छत्तीसगढ़ सरकार को जांच का आदेश दिया है।
अधिवक्ता व आरटीआई कार्यकर्ता डीके सोनी ने मामले की शिकायत 20 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष दस्तावेजों सहित की थी। इसमें यह उल्लेख था कि राजस्व प्रकरण क्रमांक 93/अ-21/21-22 पक्षकार कदम मंडल व अन्य की पुनर्वास भूमि को राहुल गर्ग व अन्य द्वारा तत्कालीन कलेक्टर अंबिकापुर को मोटी रकम खिलाकर एवं कदम मंडल जो कि दिल्ली में निवासरत है, के नाम से फर्जी अधिकार पत्र बनाकर व फर्जी हस्ताक्षर कर बिक्री (CG Land Scam) कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: र‍िश्‍तों का खून! जमीन के टुकड़े के ल‍िए हैवान बना बेटा, रुपयों के लिए कर दी बाप की हत्या

उन्होंने बताया है कि उपरोक्त प्रकरण 1 अप्रैल 2022 को आवेदक कदम मंडल पत्नी स्व. अमूल्य मंडल निवासी सुभाषनगर स्थित पुनर्वास पट्टे की भूमि खसरा नंबर 223/12 तक पर 0.400 हेक्टेयर भूमि का है। उक्त भूमि (CG Land Scam) को अनावेदक राहुल गर्ग व अन्य के पास 21 लाख रुपए में बिक्री करने का सौदा तय कर अनुमति हेतु आवेदन कलेक्टर सरगुजा के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

CG Land Scam: अवैध तरीके से ली गई राशि

आवेदन प्रस्तुत करने के महज एक महीना 15 दिन के भीतर ही तत्कालीन कलेक्टर संजीव झा द्वारा भूमाफियों से लाखों रुपए प्रति डिसमिल के हिसाब की दर से अवैध तरीके से राशि ली गई और पुनर्वास भूमि बिक्री हेतु आदेश पारित कर दिया गया है।
डीके सोनी ने आरोप लगाया है कि तत्कालीन कलेक्टर संजीव झा ने 19 अन्य लोगों की पुनर्वास पट्टे की भूमि को भूमाफियाओं से साठगांठ कर वर्ष 2021 और वर्ष 2022 में सभी की बिक्री (CG Land Scam) का आदेश दिया था। इनमें वर्ष 2017-18 के प्रकरण में पक्षकार गौरांग मंडल प्रति संदीप घोष रकबा 29 डिसमिल, 2019-20 के प्रकरण में पक्षकार कृष्णा मंडल प्रति मनोज गुप्ता रकबा 5.50 डिसमिल, विचित्र मलिक प्रति हिमांशु शर्मा रकबा 52 डिसमिल था।
वर्ष 2016-17 पक्षकार प्रफुल्ल प्रति शिवलाल जायसवाल रकबा 0.280 हेक्टेयर, 2017-18 पक्षकार अनंत पाल व अन्य प्रति अजय अग्रवाल रकबा 0.40 हेक्टेयर, वर्ष 2018-19 पक्षकार जादू नाथ प्रति अजय अग्रवाल रकबा 0.40 हेक्टेयर, 2019-20 पक्षकार में विजय बैरागी प्रति अमित अग्रवाल रकबा 0.640 हेक्टेयर, वर्ष 2021-22 में पक्षकार निर्मल हजारी प्रति प्रति श्यामल कुमार सिकदार व अन्य रकबा 0.200, 0.120, 0.210, 0.078 हेक्टेयर था।
पक्षकार सुशांत वैध प्रति दिलीप धर रकबा 1 एकड़ (CG Land Scam), गौरांग मंडल प्रति सुभाष राय रकबा 0.554 हेक्टेयर, पक्षकार श्याम पाल प्रति अशोक कुमार रकबा 0.405 हेक्टेयर, पक्षकार सूजी नंदी प्रति राम अवतार अग्रवाल रकबा 18 डिसमिल, पक्षकार कमल राय प्रति राकेश रंजन चतुर्वेदी व अन्य एक एकड़, पक्षकार गीता व अन्य प्रति राधेकृष्ण गोयल रकबा 1.250 हेक्टेयर था।
यह भी पढ़ें: करोड़ों के कर्ज में डूबा आरडीए ने मामूली कीमत पर बेच दी 75 एकड़ जमीन, विधानसभा में उठा मामला तो खुल गई पोल

पक्षकार श्रीमती जोशना राय प्रति सीताराम अग्रवाल रकबा 0.400 हेक्टेयर, पक्षकार मनीराम वह अन्य प्रति अमन गोयल रकबा 0.034 हेक्टेयर, 41 डिसमिल व 034 हेक्टेयर, कृष्णा हलदार व अन्य प्रति इंद्रजीत मंडल व अन्य रकबा 0.416 हेक्टेयर, दिलीप धर व अन्य प्रति तापस दास रकबा 0.292 हेक्टेयर और 55 डिसमिल (CG Land Scam), पक्षकार रूमा राय उर्फ रोमा सिंह प्रति अनिल कुमार ताम्रकार रकबा 1.30 एकड़ शामिल है।

CG Land Scam: अधिकांश आदेश एक ही तिथि को

डीके सोनी ने बताया कि तत्कालीन कलेक्टर संजीव कुमार झा का स्थानांतरण कोरबा होने के बाद उपरोक्त सभी प्रकरणों में भू माफियाओं से मिली भगत कर करोड़ों रुपए की वसूली की गई
इसके बाद पुनर्वास की भूमि बिक्री (CG Land Scam) की अनुमति प्रदान की गई है। उसमें से आधे से अधिक की अनुमति एक ही तिथि 26 मई 2022 को प्रदान की गई है। ऐसे में साफ भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है।

पूर्व कलेक्टर के खिलाफ जांच के आदेश

उपरोक्त प्रकरण की शिकायत के बाद 1 मई 2024 को भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय की अवर सचिव रुपेश कुमार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भेजते हुए जांच की बात कही गई है।
डीके सोनी ने 21 मार्च 2024 को उपरोक्त मामले की शिकायत पुलिस महानिदेशक राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो रायपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, जिसकी भी जांच (CG Land Scam) लंबित है।

उन्होंने कहा है कि उक्त मामले की जांच उनके समक्ष की जाए, ताकि जांच अधिकारी सही तरीके से जांच करें। उन्होंने मामले में तत्कालीन कलेक्टर, लिपिक और भू माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है।

Hindi News/ Ambikapur / CG Land Scam: पूर्व IAS फंसे 100 करोड़ से अधिक के जमीन घोटाले में, आरोप – घूस लिया और कहा जाओ बेच लो शरणार्थियों की भूमि

ट्रेंडिंग वीडियो