
अंबिकापुर. CG murder: सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोसायटी से चावल लाने के दौरान 18 जुलाई को चाचा-भतीजे के बीच चावल ज्यादा लेने को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान शराब के नशे में धुत युवक ने चाचा की डंडे से बेदम पिटाई कर हत्या (CG murder) कर दी थी। फिर उसने ये बात किसी को नहीं बताई। जब पुलिस को पता चला तो पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का अपराध दर्ज कर जांच में जुटी। इसी बीच पुलिस ने शक के आधार पर भतीजे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली।
सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जामपहाड़ निवासी फकली कोरवा नि:संतान था। भतीजा बिहानू कोरवा उसकी देख-रेख व घर का काम करता था। 18 जुलाई को चाचा-भतीजा सोसायटी से चावल लेने ग्राम रजखेता गए थे। चावल लेकर लौटते समय दोनों ने रास्ते में शराब भी पी थी। इसके बाद भतीजे ने चाचा का चावल ले लिया।
इससे नाराज होकर चाचा ने कहा कि तुम मेरा काम भी नहीं करते हो और चावल ज्यादा ले लिए हो। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी बीच भतीजे ने रास्ते में ही डंडे से पीट-पीटकर कर उसकी हत्या (CG murder) कर दी। फिर यह बात उसने किसी को नहीं बताई कि चाचा की मौत कैसे हुई।
घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पीएम कराया। पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। जांच में पता चला कि घटना दिवस चाचा-भतीजा साथ थे।
इस आधार पर पुलिस ने भतीजे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चाचा की डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने बिहानू कोरवा (18) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Published on:
30 Jul 2024 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
