6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG robbery: जमीन ब्रोकर से चाकू की नोंक पर 3.6 लाख की डकैती, महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

CG robbery: सोने जैसा दिखने वाला सिक्का काफी मात्रा में कम कीमत में देने की बात कहकर आरोपियों ने बुलाया था जमीन ब्रोकर को, फिर चाकू की नोंक पर की थी डकैती

3 min read
Google source verification
CG robbery

अंबिकापुर. CG robbery: उदयपुर के डांडग़ांव में मुंगेली निवासी जमीन ब्रोकर से 3 लाख 6 हजार 500 रुपए की डकैती मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस ने पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया है। दरअसल सोने जैसा दिखने वाला सिक्का काफी मात्रा में कम कीमत में बेचने के नाम पर जमीन ब्रोकर को बुलाया गया था। इसके बाद आरोपियों ने चाकू की नोंक पर उसके पास से रुपए लूट कर (CG robbery) फरार हो गए थे।

मुंगेली निवासी नवल किशोर जायसवाल ने 10 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शाम करीब 6 बजे वह अपने साथियों के साथ डांडग़ांव में जमीन की खरीद-बिक्री के लिए जमीन देखने आया था। जमीन मालिक उसे जमीन दिखा ही रहा था कि बाइक सवार 2 लोग आए और चाकू दिखाकर उससे 3 लाख 6 हजार 500 रुपए, सोने की चेन की रुद्राक्ष माला समेत अन्य सामान लूटकर (CG robbery) फरार हो गए।

बाद में जमीन मालिक व वहां खड़ी एक महिला भी भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 309, 318, 310 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुुरु की।

इसी बीच पुलिस ने शक के आधार पर कोरबी के पसान थाना क्षेत्र व गोरैला-पेंड्रा-मरवाही निवासी एक महिला समेत 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की तो उन्होंने रुपए लूटने (CG robbery) की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। आरोपी आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं, पूर्व में भी इस तरह के अपराध में वे जेल जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: CG crime: चाकू दिखाकर लैंड ब्रोकर से 3 लाख नकद व चेन की लूट, जमीन मालिक व महिला समेत 4 फरार

सोने का सिक्का बेचने के नाम पर बुलाया

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जमीन कारोबारी नवल किशोर से पूर्व में उनकी जान-पहचान हुई थी। इस दौरान सोने का सिक्का सस्ते दर में देने के नाम पर डांडग़ांव बुलाया गया था।

जब वह पहुंचा तो चाकू की नोंक पर उससे 3 लाख 6 हजार 500 रुपए, सोने की चेन समेत अन्य सामान लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 95 हजार 500 रुपए नगद एवं घटना में प्रयुक्त 3 बाइक जब्त किया है।

ये हैं पकड़े गए आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों में पन्ना कुर्रे पिता रामकिशुन कुर्रे 32 वर्ष निवासी पिपरिया सीपथपारा थाना पसान जिला कोरबा, गौरी सोनी पति श्याम रतन 35 वर्ष निवासी सिरमिना चौकी कोरबी थाना पसान, विजय कुमार पिता छोटेलाल जायसवाल 39 वर्ष निवासी सिरमिना चौकी कोरबी,

तेरसा राम प्रजापति पिता मिजोधिया प्रजापति 30 वर्ष निवासी बोकरामुठा बगरा पंचायत, थाना पेंड्रा रोड, जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही, विश्व प्रसाद पिता स्व. मूकचंद 22 वर्ष निवासी सिरमिना बाबूपारा चौकी कोरबी थाना पसान जिला कोरबा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Kolkata doctor rape-murder case: Video: कोलकाता में डॉक्टर से रेप-हत्या का मामला: मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च, किया प्रदर्शन

कार्रवाई में ये रहे शामिल

कार्रवाई में थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, एसआई सम्पत पोटाई, एएसआई अजीत मिश्रा, एएसआई दिलीप दुबे, सहायक उप निरीक्षक वरदान लकड़ा, प्रधान आरक्षक सरजू सिंह, प्रधान आरक्षक देवनारायण सिंह, महिला आरक्षक प्रियंका तिर्की, आरक्षक अनुज जायसवाल, मनीष सिंह, रमेश राजवाड़े, अशोक यादव, अजय शर्मा, सुरेन्द्र बारी, राजकुमार सिंह व जोधन पैकरा, शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग