8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG snake bite: मां के साथ सोए मासूम बेटे को सांप ने डसा, डॉक्टर सिर्फ करते रहे रेफर, हो गई मौत

CG snake bite: सांप डसने की जानकारी होते हुए परिजन बालक को लेकर पहुंचे स्थानीय अस्पताल, यहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल किया रेफर, फिर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल किया रेफर

CG snake bite

अंबिकापुर. CG snake bite: बलरामपुर जिले के जामवंतपुर में सर्पदंश से एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई। वह गुरुवार की रात को मां व अन्य बच्चों के साथ जमीन में सोया था। इसी बीच उसे सांप ने डस (CG snake bite) लिया था। उसे स्थानीय जिला अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामवंतपुर निवासी नकुल विश्वकर्मा पिता दीपक विश्वकर्मा (10) गुरुवार की रात को मां व अन्य बच्चों के साथ जमीन में सोया था। इसी बीच रात करीब 1 बजे नकुल ने मां से कहा कि उसके पेट में दर्द हो रहा है। मां ने लाइट जलाकर देखा तो पास में डंडा करैत सांप लेटा हुआ था।

इसके बाद मां ने उसे डंडे से मार डाला और सांप डसने की जानकारी अन्य परिजन को दी। परिजन बालक को इलाज के लिए जामवंतपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बलरामपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां से भी उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यहां यह बात सामने आ रही है कि डॉक्टरों द्वारा बार-बार रेफर किए जाने से काफी समय गुजर गया और समय पर इलाज नहीं मिल पाने से उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: CG Snake bite: आंगन में सो रहे शिक्षक व मासूम पुत्र को करैत सांप ने डसा, दोनों की हो गई मौत, सदमे में पत्नी

राजमिस्त्री को सांप ने डसा, मौत

इधर बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करजी निवासी भारत कोरवा राजमिस्त्री था। शुक्रवार को वह ग्राम डिगनगर स्थित घर में काम करने गया था।

काम के दौरान दोपहर करीब 1 बजे वह दूसरे कमरे में जा रहा था। इसी बीच दरवाजे के भीतर पैर रखते ही उसे जहरीले गेहुअन सांप ने डस (CG snake bite) लिया। उसे राजपुर अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी बीच उसकी मौत हो गई।