
अंबिकापुर. CG waterfall incident: अंबिकापुर से लगे लिबरा वॉटरफॉल में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ वॉटरफॉल में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह डूब गया, वहीं उसके दोस्त बचाने की बजाय उसे छोडक़र भाग गए। सूचना पर पहुंची दरिमा पुलिस ने युवक के शव को बाहर निकाला और उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शहर के गांधीनगर वार्ड क्रमांक 3 सोनी मोहल्ला निवासी अन्नू द्विवेदी उम्र 30 वर्ष बुधवार की दोपहर अपने कुछ दोस्तों के साथ मिनी गोवा कहे जाने वाला लिबरा वॉटरफॉल में नहाने गया था। वहां भीषण गर्मी में आनंद लेने के लिए सभी नहा रहे थे। नहाने के दौरान अन्नू वॉटरफॉल में डूब गया।
यह देख उसके दोस्त वहां से भाग गए। (CG waterfall incident) सूचना पर दरिमा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से अन्नू द्विवेदी को बाहर निकाला और उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक नशे में था।
लिबरा वॉटरफॉल (Libra waterfall) में पूर्व में भी डूबकर मौत की घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले 1 वर्षों में यह दूसरी घटना है। गत वर्ष एक युवती की मौत हो जाने के बाद वहां जाने के लिए ग्रामीणों ने प्रतिबंध लगा दिया था।
उसके बाद से काफी समय तक लोगों का वहा जाना बंद था। समय बीतने के साथ इस वर्ष फिर से भारी संख्या में युवक-युवतियों का वहां पहुंचना शुरू हो गया था।
Published on:
29 May 2024 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
