scriptCG Fraud News: रकम दोगुना करने का झांसा देकर ठगी, आरोपी गिरफ्तार | Cheating on the pretext of doubling the amount | Patrika News
अंबिकापुर

CG Fraud News: रकम दोगुना करने का झांसा देकर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

CG Fraud News: रकम दोगुना करने का झांसा देकर ठगी के मामले में फरार डायरेक्टर को वाड्रफनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

अंबिकापुरDec 06, 2024 / 03:18 pm

Love Sonkar

CG fraud news

CG fraud news

CG Fraud News: एक चिटफंड कंपनी का कार्यालय खोलकर लोगों को रकम दोगुना करने का झांसा देकर ठगी के मामले में फरार डायरेक्टर को वाड्रफनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है तथा एक अन्य अभी भी फरार है।
यह भी पढ़ें: CG Rape Case: शादी करने का झांसा देकर किशोेरी से दुष्कर्म, आरोपी को 20 साल की सजा

गौरतलब है कि वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र के ग्राम शिवरी निवासी मंजू गुप्ता पति संतोष गुप्ता ने 31 मार्च 2022 को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2012 में साईनिंग इंडिया रियल स्टेट एवं डेयरीज लिमिटेड कपनी के एजेन्ट गांव में आए एवं 5 साल तक प्रतिमाह 200 रुपए जमा करने पर 05 साल बाद दोगुना रकम देने की बात कही। वह एजेंटों की बात में आ गई।
इसके बाद वो और उसके पति प्रति माह 200-200 रुपए जमा करते रहे। इस तरह महिला और उसके पति मिलाकर कुल 43 हजार रुपए जमा कर दिए, लेकिन 5 साल बाद उनकी रकम दोगुना नहीं हुई, साथ ही मूल पैसा भी वापस नहीं मिला। इसकी जानकारी जुटाने पर पता चला कि आसपास के गांवों के लोगों ने भी इस कंपनी में निवेश किया था। साथ ही कंपनी बंद हो गई है और डायरेक्टर फरार हो गए हैं।
इस मामले की रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने जांच के बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शेष दो आरोपी फरार थे जिनकी तलाश जारी थी। इसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार कंपनी के डायरेक्टर खोलू राम पटेल पिता अन्त राम पटेल उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम सोनथी जिला जांजगीर चांपा को गिरतार कर लिया है। एक अन्य आरोपी फरार है, उसकी तलाश जारी है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी डाकेश्वर सिंह, एएसआई पुष्पराज सिंह, आरक्षक रामपुकार व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Hindi News / Ambikapur / CG Fraud News: रकम दोगुना करने का झांसा देकर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो