
Chicken
अंबिकापुर. अविभाजित सरगुजा की 8 सीट पर मतदान 20 नवंबर को होना है। वोटिंग में महज एक दिन का शेष है और ग्रामीण क्षेत्रों में वोटरों को लुभाने प्रत्याशियों के समर्थक दारू-मुर्गा जमकर बांट रहे हैं। ये खेल रात में खेला जा रहा है। मुर्गे का पैर बांधकर पार्टी की पर्ची के साथ घरों में फेंका जा रहा है।
चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशियों द्वारा हर तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। साम-दाम-दंड-भेद सब अपनाया जा रहा है। चूंकि मतदान में एक दिन शेष है, इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में रात में प्रत्याशियों के समर्थक ग्रामीणों के बीच दारू-मुर्गा जमकर बांट रहे हैं। पूरी रात यह खेल चल रहा है, निर्वाचन आयोग के विभिन्न छापामार दलों को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही है।
वोटरों को खुला प्रलोभन दिया जा रहा है। इसकी वजह से बाजार में मुर्गे-बकरे की बिक्री भी बढ़ गई है। उदयपुर विकासखंड के ग्राम केंवरा सहित अन्य ग्रामों में तो रात में प्रत्याशियों के पर्चे के साथ एक-एक घर में मुर्गा फेंका जा रहा है।
हर तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। एक-एक वोट के लिए टकराव की स्थिति बन रही है। यही स्थिति सभी सीटों की ग्रामीण क्षेत्रों की है।
Published on:
19 Nov 2018 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
