
Congress assembly candidate
अंबिकापुर.EVM हैक होने की संभावना पर कांग्रेसी प्रत्याशियों के प्रतिनिधि जिला निर्वाचन की अनुमति के बाद बुधवार की रात से स्ट्रांग रूम के बाहर बैठे हुए हैं। प्रशासन के निर्धारित नियमों के आधार पर उन्हें वहां बैठने की अनुमति दी गई है।
इधर सूरजपुर में कांग्रेसी प्रत्याशी व उनके समर्थक स्ट्रॉंग रूम मे बाहर तंबू लगाकर बैठ गए हैं। रायपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस में भी ईव्हीएम हैक होने की संभावना जताई है।
कांग्रेस अपनी जीत को लेकर एक ओर जहां पूरी तरह से आश्वस्त हैं वहीं वे ईव्हीएम में गड़बड़ी को लेकर आशंकित भी है। मतदान के दिन कांग्रेस प्रत्याशी व नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने ईव्हीएम मशीन की गड़बड़ी को लेकर पूछने पर कहा था कि उन्हीं जगहों पर मशीन खराब हो रहे हैं जहां कांग्रेस प्रत्याशी मजबूत हैं या जिन बूथों पर ज्यादा मतदान होने की संभावना है।
बुधवार को ईव्हीएम मशीन में गड़बड़ी किए जाने की आशंका को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेकर कांग्रेस प्रत्याशी के 2 प्रतिनिधियों को ईव्हीएम मशीन की देखरेख करने के लिए स्ट्रांग रूम के बाहर बैठने की अनुमति मिली है।
बुधवार से ही २ कांग्रेसी कार्यकर्ता, जिनके नाम का आईकार्ड जारी किया गया है उन्हें बैठने की अनुमति दी गई है। दिन-रात कांग्रेसी कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम से 25 मीटर की दूरी पर बैठे हैं।
दी गई है अनुमति
निर्वाचन के नियमानुसार कांग्रेसी प्रत्याशी के प्रतिनिधियों द्वारा स्ट्रांग रूम के बाहर बैठने की अनुमति मांगी गई थी। बुधवार को ही निर्वाचन कार्यालय द्वारा दो लोगों को बैठने की अनुमति प्रदान की गई है। निर्वाचन के इंस्ट्रक्शन के अनुसार वे ईव्हीएम कक्ष के समीप नहीं जा सकते हैं क्योंकि यह कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच रखा गया है।
अजय त्रिपाठी, एसडीएम
सूरजपुर में स्ट्रॉंग रूम के बाहर लगाया तंबू
जीत को लेकर आश्वस्त कांग्रेसी कोई चूक नहीं होने देना चाहते। लिहाजा उन्होंने स्ट्रांग रूम के सामने डेरा जमाने का न केवल निर्णय लिया है, बल्कि तंबू गाड़कर डेरा भी जमा दिया है। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों ने गुरुवार को इवीएम की सुरक्षा को लेकर कलक्टर केसी देवसेनापति से मुलाकात की और सुरक्षा की कमियों की ओर उनका ध्यानाकर्षित करते हुए इस पर विशेष नजर रखनेे का आग्रह किया है।
कांग्रेसियों ने स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे के न होने व एक से अधिक दरवाजा होने तथा सुरक्षा मानकों पर खरा न उतरने जैसी बातों को लेकर कलक्टर का ध्यानाकर्षित किया। इस पर कलक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे खुद बराबर निगरानी कर सकते हैं तथा सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था के लिए तत्काल पहल करने की बात कही।
इसके बावजूद कांग्रेसी कोई रिस्क लेना नहीं चाहते और प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर तीनों विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी तथा उनके समर्थकों ने निर्णय लिया है कि वे मतगणना तक स्ट्रॉंग रूम के सामने ही डेरा डाल कर बैठेेंगे।
इसके लिए बकायदे उन्होंने स्ट्रांग रूम के सामने तम्बू लगा दिया है। यहां पर डेरा जमाने वालों में डॉ. प्रेमसाय सिंह, पारसनाथ राजवाड़े, नरेश राजवाड़े, दुर्गाशंकर दीक्षित, सुनील अग्रवाल, इम्तियाज जफर, शिवभजन मराबी आदि शामिल हैं।
Published on:
22 Nov 2018 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
