
Ambikapur collectorate
अंबिकापुर. विधानसभा आम निर्वाचन के तहत सरगुजा जिले में आज नामांकन पत्रों की जांच की गई और विभिन्न कमियों के कारण 6 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त किए गए। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान आज विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा के 2 उम्मीदवार,
अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के 3 उम्मीदवार एवं सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के 1 उम्मीदवार का नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से निरस्त किया गया। इस प्रकार सरगुजा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 6 नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं।
रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के रामदास टोप्पो द्वारा फार्म ए एवं बी प्रस्तुत नहीं करने तथा कम्प्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से रामलाल हसदा द्वारा निर्धारित प्रस्तावक प्रस्तुत नहीं करने पर नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया।
इसी प्रकार अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार दिवाकर सिंह पैकरा के शासकीय सेवा से निलंबित होने तथा जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होने के कारण, निर्दलीय उम्मीदवार रामनारायण पाटिले का नामांकन पत्र अधूरा रहने एवं बहुजन समाज पार्टी के कुंज बिहारी सिंह द्वारा फार्म ए एवं बी प्रस्तुत नहीं करने पर नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया।
सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के अम्बेडकराइड पार्टी आफ इंडिया के उम्मीदवार रामदेव लकड़ा द्वारा अपूर्ण शपथ पत्र प्रस्तुत करने के कारण नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया।
अब इतने उम्मीदवार बचे मैदान में
ज्ञातव्य है कि सरगुजा जिले में 59 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। इनमें विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा से 19, अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र से 28 एवं सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से 12 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। नामांकन निरस्त होने के पश्चात् लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के कुल 17 उम्मीदवार,
अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के 25 उम्मीदवार तथा सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 11 उम्मीदवार शेष हैं। उम्मीदवार 5 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकेंगे।
Published on:
03 Nov 2018 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
