28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : सीएम बोले- जब-जब मोदी अंबिकापुर आए हैं बनी है भाजपा की सरकार, इस बार यहां स्थापित होगा कीर्तिमान

भाजपा के चुनावी कार्यालय में कई समाज प्रमुखों से मिलने के बाद सीएम ने पत्रकारों से की चर्चा, कहा- अनुराग के लिए आया था अंबिकापुर

less than 1 minute read
Google source verification
CM in Ambikapur

CM in Ambikapur

अंबिकापुर. जब-जब मोदी जी अंबिकापुर आए हैं तब-तब भाजपा की सरकार बनी है। इस बार भी मोदी जी आ रहे है और भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में फिर बनेगी। सरगुजा की अधिकांश सीटों पर इस बार जो वातावरण बन रहा है उसमें भाजपा बढ़त लेगी।

मैं अंबिकापुर में अनुराग के लिए आया था। इस बार अनुराग कीर्तिमान स्थापित कर विधानसभा में जाएगा। ये बातें सीएम डॉ. रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बुधवार को भाजपा कार्यालय के बाहर कही।

13 नवंबर को अविभाजित सरगुजा जिले के लुंड्रा, शंकरगढ़ व पे्रमनगर में 3 सभाएं करने के बाद सीएम डॉ. रमन सिंह ने अंबिकापुर में रात्रि विश्राम किया। बुधवार की सुबह सीएम ने भाजपा के अंबिकापुर स्थित चुनावी कार्यालय में कई समाज प्रमुखों से मुलाकात की। इस दौरान कई लोगों ने भाजपा में भी प्रवेश किया।

कार्यालय से निकलकर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरगुजा व अंबिकापुर के विकास के लिए भाजपा ने जितना काम किया है, उसे जनता भी मानती है।

मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सड़क व बिजली का जाल बिछाया। हर तरह का विकास कराया गया। जब अविभाजित मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी तो उन्होंने कभी भी अंबिकापुर को विकास की दृष्टि से देखा तक नहीं।


अनुराग के लिए आया था अंबिकापुर
सीएम ने कहा कि अंबिकापुर में मैं अनुराग के लिए आया था। यहां कई सीनियर सिटीजन मुझसे मिले। इस बार यहां जो वातावरण दिख रहा है, उसमें अनुराग सिंहदेव की जीत भी तय है। गरीब, मध्यम वर्ग से लेकर व्यापारी वर्ग तक का मूड इस बार अनुराग को जिताने का है।

अंबिकापुर में इस बार कीर्तिमान स्थापित होगा और सरगुजा की अधिकांश सीटों पर कमल खिलेगा। अनुराग इस बार बड़े अंतर से जीतकर विधानसभा में पहुंचेगा।

Story Loader