31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक की तरह अंबिकापुर के 2 युवा इंजीनियरों ने बनाई छत्तीसगढ़ की पहली सोशल मीडिया साइट, ये है नाम

Chhattisgarh facebook: ''kakarathas.com' के नाम से बनाई है साइट, युवा इंजीनियर (Youth engineers) ने बताया कि काकरतहस डॉट कॉम शब्द छत्तीसगढ़ की भाषा (Chhattisgarhi) से लिया, लोगों से डाउनलोड करने की अपील

2 min read
Google source verification
Youth Engineer

Engineer Rishabh Jaiswal

अंबिकापुर. शहर के एक युवा इंजीनियर ने अपने साथी के साथ मिलकर फेसबुक व व्हाट्सएप की तरह राज्य की पहली सोशल मीडिया साइट 'काकरतहस डॉट कॉम' बनाई है। इसके बाद से इसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है और इस सोशल साइट की ओर लोगों का रूझान बढ़ता जा रहा है। लोग अब इस सोशल साइट (Social Site) पर भी अपना अकाउंट बनाकर इससे जुड़ते जा रहे हैं।

Read More: भीषण गर्मी में आवारा मवेशियों को पानी पिलाने युवाओं ने बनवाए टब


अम्बिकापुर बौरीपारा निवासी युवा इंजीनियर ऋषभ जायसवाल पिता प्रदीप कुमार जायसवाल ने इस सोशल मीडिया साइट को बनाने के वजह की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले डेढ़ वर्षों से पूरा विश्व कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है। ऐसे में कोरोना महामारी (Corona) के रोकथाम हेतु सरकार ने देश सहित अन्य राज्यों में लाकडाउन घोषित किया था।

इसी लाकडाउन (Lockdown) के समय का सदुपयोग करते हुए कुछ नया करने की चाह में उन्हें एक आइडिया आया कि क्यों न छत्तीसगढ़ राज्य की सोशल मीडिया साइट बनाई जाए।

फिर इसी आइडिया पर काम करते हुए अपने साथी मो. ताहिर अंसारी जो पेेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Softwate Engineer) हैं उनके साथ मिलकर मैंने राज्य की पहली सोशल मीडिया साइट 'काकरतहस डॉट कॉम' बनाई। इस साइट पर लोग जाकर नये फे्रंड्स बना सकते हैं। फोटो, वीडियो व मेमोरी शेयर कर सकते हैं।

Read More: राहतभरी खबर: 11 दिन से कंटेनमेंट में रह रहे शहरवासियों को कल से मिलने वाली है ये छूट


प्रदेश की भाषा से जुड़ा है करथस शब्द
ऋषभ ने कहा कि करथस डॉट कॉम (Kakarthas.com) को एक तरह से हमारे राज्य का फेसबुक भी कहा जा सकता है। सोशल मीडिया साइट के नाम के संबंध में ऋषभ का कहना था कि 'काकरतहस डॉट कॉम' नाम प्रदेश की अपनी भाषा से लिया गया है, यह उनकी व उनके साथी की सोच थी कि वे सोशल मीडिया साइट का नाम प्रदेश की भाषा में रखेंगे।

ऋषभ ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे नए सोशल मीडिया साइट 'काकरतहस डॉट कॉम' पर जाकर अपना अकांउट बनाकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस सोशल मीडिया साइट से जुड़ें।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग