
Mainpat Tiger point
अंबिकापुर. मैनपाट में प्रशासन अब मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने के साथ ही पर्यटक स्थलों का सौन्दर्यीकरण का भी कार्य करेगी। इसके साथ दर्शनीय स्थलों तक पहुंचने के लिए बेहतर सड़क का निर्माण मार्च तक करा लिया जाएगा। इसके साथ ही उल्टा पानी व जलजली को संरक्षित करने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी। पानी के स्तर को बनाए रखने के लिए डेढ़ लाख पौधरोपण भी जिला प्रशासन द्वारा कराया जाएगा।
मैनपाट के पर्यटक स्थलों के संरक्षण व सड़क, बिजली की सुविधा के लिए 'पत्रिका' द्वारा लगातार अभियान चलाकर प्रशासन के नजर में वहां की कमियों को लाने का प्रयास किया गया था। जिला प्रशासन ने इसे गम्भीरता से लेते हुए मैनपाट में पर्यटन स्थल को संरक्षित करने व मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 4 करोड़ 73 लाख रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई।
कलक्टर किरण कौशल ने बताया कि मूलभूत सुविधाओं के साथ दर्शनीय स्थलों का सौन्दर्यीकरण भी किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग विभाग को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। सड़क निर्माण का कार्य मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत कराया जाएगा। सभी पर्यटन स्थल तक पहुंचने वाले मार्गों का डामरीकरण किया जाएगा।
इसके साथ ही सभी स्थलों को संरक्षित करने का कार्य भी किया जाएगा। टाइगर प्वाइंट का सौन्दर्यीकरण प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत टाइगर प्वाइंट तक 450 मीटर लम्बी पक्की सड़क 35.70 लाख की लागत से बनाया जा रहा है।
नमी बचाने लगाए जाएंगे डेढ़ लाख पौधे
जलजली क्षेत्र में जल स्तर को बनाए रखने के लिए व्यापक पैमाने पर पौधरोपण के लिए मैनपाट क्षेत्र एक चुनौती है।क्योंकि इस क्षेत्र में तेज हवाएं एवं पाला पडऩे के कारण छोटे पौधे बढऩे से पहले ही नष्ट हो जाते हैं। गत वर्ष से इस क्षेत्र में लगाए जाने वाले पौधों को लगातार पानी देकर बचाया जा रहा है।
इस संबंध में डीएफओ प्रियंका पाण्डेय ने बताया कि इस क्षेत्र में लगभग डेढ़ लाख फल व फूल एवं छायादार पौधे लगाए जा रहे हैं। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में कटहल, आम, अमलतास, कचनार, वोगेनवेलिया, डहू आदि के पौधे बालको एवं छत्तीसगढ़ मिनरल डवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा खुदाई कर छोड़े गए लगभग 18 हेक्टेयर जमीन पर लगाए जाएंगे।
2 करोड़ की लागत से बनेगी 4 किमी लंबी सड़क
जलजली का धरातल स्पंज की प्रकृति का है। जलजली तक पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मोटल से 4.35 किलोमीटर लम्बी 1 करोड़ 95 लाख 94 हजार रुपए की लागत से पक्की सड़क बनाई जाएगी, इसका कार्य भी शुरू कर दिया गया है। सड़क का निर्माण मार्च महीने तक पूरा कर लिया जाएगा।
जलजली में रात्रि के समय रोशनी के लिए छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा सोलर लैम्प लगाए गए हैं। पेयजल के लिए हैण्डपंप स्थापित किया गया है।
विशेषज्ञों से ली जाएगी सलाह
मैनपाट के बिसरपानी स्थित उल्टापानी लोगों के लिए इन दिनों कौतूहल का केन्द्र बना हुआ है। यहां से निकलने वाला पानी ढलान के विपरीत दिशा में बह रहा है। ढलान के विपरीत दिशा में पानी के बहाव का कारण जानने के लिए विशेषज्ञों की टीम बुलाई जाएगी। ताकि लोगों को इस प्राकृतिक स्थल की वास्तविक एवं विस्तृत जानकारी मिल सके।
ग्राम रोपाखार में बनेगी सीसी रोड
पर्यटन की दृष्टि से रोपाखार जलाशय का सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा प्रति वर्ष इसी स्थान पर मैनपाट महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इस बात को दृष्टिगत रखकर जलाशय के आस-पास लोगों के आने-जाने के लिए सीसी. रोड बनाया जा रहा है। मछली प्वाइंट तक पहुंचने के लिए १ करोड की लागत से सड़क बनाई जाएगी।
Published on:
20 Jan 2018 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
