
Chit fund ka Makadjaal
अंबिकापुर. चिटफंड कंपनियों (Chit fund) का मकडज़ाल सरगुजा में भी रहा है। इस मकड़ जाल से आदिवासी अंचल के सरगुजावासी भी अछूते नहीं रहे हैं। जिले के करीब 2 लाख 43 हजार 825 लोग आज भी चिटफंड कंपनियों में फंसे अपनी राशि पाने का इंतजार कर रहे हैं। निवेशक अपनी राशि पाने के लिए थाने से लेकर कोर्ट तक के चक्कर लगा चुके हैं। इसके बावजूद भी इन्हें इनकी अपनी गाढ़ी कमाई वापस नहीं मिल पा रही है। शासन की ओर से सिर्फ आश्वासन मिलते रहता है।
सरगुजा पुलिस के आंकड़ों के अनुसार 90 करोड़ 88 लाख 29 हजार 108 रुपए के रूप में सरगुजा के लोग अपनी गाढ़ी कमाई गंवा चुके हैं। यह आंकड़ा वर्ष 2015 से लेकर अब तक का है। जबकि इससे पूर्व भी लोग ठगी के शिकार हो चुके हैं।
बड़े शहरों की तरह सरगुजा में भी चिटफंड कंपनियों (Chit fund) ने लोगों को ठगने का काम किया है। विभिन्न चिटफंड कंपनियों ने जिला मुख्यालय अंबिकापुर सहित जिले के विभिन्न ब्लॉकों में अपनी शाखाएं खोलकर लोगों को ठगने का काम किया है। चिटफंड कंपनियों ने लोगों को काफी कम समय में रुपए दोगुना करने का पहले झांसा दिया।
झांसे में आकर लोग अपनी गाढ़ी कमाई कंपनी (Chit fund) में जमा किए। फिर करोड़ों रुपए जमा होने पर कंपनियां कार्यालय बंद कर फरार हो गईं। जब इसकी जानकारी निवेशकों को हुई तो उन्होंने एजेंटों को पकड़ा। लेकिन बड़ी संख्या में एजेंट भी कंपनी के झांसे में फंसकर निवेश किए थे।
सरगुजा पुलिस के आंकड़ों के अनुसार जिले के 2 लाख 43 हजार 825 निवेशकों से विभिन्न चिटफंड कंपनियों (Chit fund) ने धोखाधड़ी की है। कंपनियां इन निवेशकों से 90 करोड़ 88 लाख 29 हजार 108 रुपए लेने के बाद फरार हो गईं हैं। इधर जिले के निवेशक आज भी अपनी राशि वापस पाने का इंतजार कर रहे हैं।
कंपनियों (Chit fund) द्वारा लोगों को रुपए दोगुना करने का झांसा दिया जाता था। लोग झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई के साथ परिचितों व रिश्तेदारों से कर्ज लेकर कंपनियों में निवेश किए थे। कइयों ने सपना देखा था कि दोगुना रुपए मिलने के बाद कई महत्वपूर्ण कार्य करेंगे। लेकिन निवेशकों का सपना तो टूटा ही, वे कर्ज में भी डूब गए।
विभिन्न चिटफंड कंपनियों (Chit fund) द्वारा निवेशकों से करोड़ों रुपए की ठगी किए जाने के मामले में सरगुजा पुलिस अब तक 93 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं सरगुजा पुलिस द्वारा 12 प्रकरणों में संपत्तियों का चिन्हांकन किया गया है। इसमें 10 मामले कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के पास लंबित हंै। वहीं 2 मामले न्यायालय में लंबित हैं।
सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने बताया कि वर्ष 2013-14 से पूर्व चिटफंड कंपनियों (Chit fund) ज्यादा संचालित हो रही थी और लोग ठगी के शिकार हुए थे। धीरे-धीरे मामला सामने आने पर और कार्रवाईयां होने पर कुछ कमी आई है। फिर भी अभी भी कई तरह के कंपनियां आकर लोगों को ठगी के शिकर बना रहे हैं। पहले के तुलना में अब मामले कम हुए हैं।
जिले के विभिन्न थानों में चिटफंड कंपनी (Chit fund) के खिलाफ कुल 28 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जिसमें कुल 93 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं 49 लोग अभी भी फरार हैं।
इस मामले (Chit fund) में सरगुजा एसपी योगेश पटेल का कहना है कि कार्रवाई चल रही है। कुछ प्रकरणों में प्रॉपर्टी का चिन्हांकन हुआ है। कोर्ट के माध्यम से संपत्तियों की नीलाम कराई जाती है। आगे की कार्रवाई चल रही है।
Published on:
26 Mar 2025 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
