28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोन नहीं लेने से भी खराब होता है सिबिल स्कोर, इन स्टेप्स को अपनाकर ठीक करें अपना सिबिल स्कोर

CIBIL Score: बजट से बाहर जा रही जरूरत की चीजें खरीदने के लिए हमें लोन (Loan) की जरूरत पड़ती है, लोन तो मिल जाता है लेकिन कई बार ऋण दाता बैंक (Banks) यह कहकर आपको लोन देने से मना कर देते हैं कि आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) ठीक नहीं है, ऐसे में ये करें

2 min read
Google source verification
Bad CIBIL Score

CIBIL Score

CIBIL Score: जरूरत की चीजें जैसे बाइक, कार, मकान सहित अन्य सामान खरीदने के लिए यदि पर्याप्त रुपए नहीं हैं तो हमें लोन की जरूरत पड़ती है। इसके लिए हमम बैंक या अन्य प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों की ओर रुख करते हैं। यहां हमें कई बार लोन मिल जाता है।

हर महीने या निर्धारित समय में जो भी ईएमआई (EMI) बनता है उसे चुकता करना होता है। यदि आपने समय पर लोन की रकम चुकता नहीं की तो इसका असर आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है। सिबिल स्कोर एक तरह से आपका क्रेडिट है। गुडविल अच्छा बनाए रखने के लिए सिबिल स्कोर बनाए रखना पड़ता है।

कई बार बैंक यह कहकर लोन देने से मना कर देते हैं कि आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है। अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से कम रहता है तो बैंक लोन देने में आनाकानी करने लगते हैं। कभी-कभी लोन नहीं लेने से भी आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है।


ऐसे खराब हो जाता है सिबिल स्कोर
बैंक से लोन लेने के बाद अक्सर ये देखा जाता है कि किश्त का समय पर भुगतान नहीं किया जाता है। वहीं क्रेडिट कार्ड से भी काफी खरीददारी कर ली जाती है लेकिन समय पर भुगतान नहीं हो पाता है। ऐसे में आपका क्रेडिट खराब हो जाता है सिबिल स्कोर कम हो जाता है।

Read More: अपना आधार कार्ड कर लें लॉक ताकि कोई न कर सके इसका मिस यूज, ये है लॉक करने का प्रोसेस


खराब सिबिल स्कोर ठीक करने का तरीका
1. 30 फीसदी सिबिल स्कोर इस बात पर निर्भर करता है कि आप वक्त पर कर्ज चुका रहे हैं या नहीं। 25 प्रतिशत सिक्योर्ड या अनसिक्योर्ड लोन पर, 25 प्रतिशत क्रेडिट एक्सपोजर पर और 20 प्रतिशत कर्ज के इस्तेमाल पर निर्भर करता है। अगर आपने किसी बैंक से लोन लिया है तो जल्दी से जल्दी समय पर उसका भुगतान करना शुरू कर दें। इससे आपका सिबिल स्कोर अच्छा होने लगेगा।


2. क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते समय इस बात का ध्यान रखें कि लिमिट का 30 प्रतिशत ही खर्च करें। यदि इससे ज्यादा की खरीददारी कर ली है तो जल्द से जल्द भुगतान कर दें।

Read More: सर्दियों में काले तिल का सेवन ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए है काफी फायदेमंद, कई बीमारियां भी रहती हैं दूर


3. कई बार लोन न लेने से भी सिबिल स्कोर (CIBIL Score) खराब हो जाता है। लोग यही सोचते हैं कि लोन का समय पर भुगतान नहीं किया इस कारण खराब हो गया। ऐसे में आपको समय-समय पर छोटे-छोटे लोन लेते रहन चाहिए और उसका भुगतान करते रहना चाहिए। इससे आपका सिबिल स्कोर अच्छा रहेगा।


4. आपको हमेशा अपना क्रेडिट कार्ड (Credidt Card) बंद करने से बचना चाहिए। इसके साथ ही क्रेडिट कॉर्ड से समय-समय पर शॉपिंग भी करते रहना चाहिए और बिलों का भुगतान करते रहना चाहिए।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग