1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, बोले- आदिवासियों को बनाया बंधुआ मजदूर, वोट बैंक के रूप में किया इस्तेमाल

प्रेमनगर के हाईस्कूल मैदान में सीएम विष्णुदेव साय की हुई चुनावी सभा, सीएम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए उनके द्वारा पिछले 5 साल में किए गए घोटाले भी गिनाए

3 min read
Google source verification
CM Vishnudev Say in Premnagar

अंबिकापुर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों ही प्रमुख पार्टियों द्वारा सरगुजा के सांसद प्रत्याशियों के पक्ष में सभाएं व रैलियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में सीएम विष्णुदेव साय की शुक्रवार को सूरजपुर जिले के प्रेमनगर स्थित हाईस्कूल मैदान में विजय संकल्प सभा हुई। इसमें सीएम ने कांग्रेसियों पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने आदिवासियों को बधुआ मजदूर बनाकर रखा। उनका सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में बैठी भाजपा सरकार की उपलब्धियां व पिछले 5 साल में कांग्रेस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में किए गए घोटाले भी गिनाए।


सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण व पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि पीएम देशवासियों के सुख-दुख की चिंता करते हैं। उन्होंने पक्का मकान, शौचालय बनवाया, घर-घर नल पहुंचाया तथा बैंक खाते खुलवाए।

उन्होंने कांग्रेसियों को ठगरा, लबरा कहते हुए कहा कि 5 साल उन्होंने पहले 36 वादे किए थे लेकिन एक भी पूरा नहीं किया। छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बना दिया। सोते-जागते उन्हें केवल पैसे दिखते थे। हाय पैसा-हाय पैसा करते थे। कोयला घोटाला, नरवा-गुरवा घोटाला किया। इनके समय के नेता, अधिकारी जेल में हैं। पूर्व सीएम पर महादेव एप से 508 करोड़ रुपए लेने का आरोप है।

कार्यक्रम के दौरान सरगुजा लोकसभा के संयोजक कमलभान सिंह, भाजपा सूरजपुर जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, भीमसेन अग्रवाल ने तीर-धनुष व नागर सौंपकर सीएम का सम्मान किया। मंच पर प्रेमनगर नपं अध्यक्ष नेमसाय सिंह, अरुणा सिंह, जिला पंचायत सदस्य अजय श्याम सहित अन्य उपस्थित थे।

कांग्रेसी लोगों के बीच फैला रहे भ्रम

सीएम ने कहा कि अब लोकसभा चुनाव आ गया है तो कांग्रेसी जनता को भ्रम में डाल रहे हैं। उनका कहना है कि पीएम मोदी को 400 पार करा देंगे तो देश का संविधान खतरे में पड़ जाएगा। आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी ये भी कह रहे हैं कि प्रति व्यक्ति केवल 5 किलो चावल मिलेगा, बाकी योजनाएं बंद हो जाएंगीं। इस भ्रम में भी लोगों को नहीं पडऩा है। चावल तो मुफ्त मिल रहा है, जो कोरोना काल से चला आ रहा है।

महतारी वंदन को लेकर भी भ्रम फैला रहे हैं कि चुनाव तक ही भाजपा वाले पैसा दे रहे हैं। उन्होंने माताओं को विश्वास दिलाया कि यह योजना हमारी सरकार रहते तक बंद नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से हमें सचेत रहना है।

यह भी पढ़ें: Breaking News: बीएसएफ जवानों से भरी बस जंगल में पेड़ से टकराई, 8 घायल, मतदान केंद्र से लौटने के दौरान हुआ हादसा

चुनाव खत्म होते ही शुरु हो जाएगा पीएम आवास का निर्माण

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि हमें 3 महीने के कार्यकाल में ही 18 लाख पीएम आवास की स्वीकृति मिली। जबकि पूर्व सीएम बघेल ने केंद्र से पीएम आवास के मिले पैसे को वापस कर दिया था। चुनाव खत्म होते ही पीएम आवास का निर्माण शुरु हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि 3 करोड़ पीएम आवास बनाने की बात हमारे घोषणा पत्र में है। हमने धान बोनस की अंतर की राशि दी है। रामलला जन धन योजना शुरु कराया गया है। पीएससी घोटाले की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें: निर्मम हत्या: पति और सास ने हाथ-पैर बांधकर पिलाया जहर, उगला तो रस्सी से घोंट दिया गला, फिर फंदे पर लटकाया

विस चुनाव की तरह ही सिखाना है सबक

सीएम ने कहा कि विस चुनाव में जैसे आपने सरगुजा संभाग से कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया, वैसे ही इस बार भी करना है। विस चुनाव में कांग्रेस के सफाए के कारण ही सरगुजा संभाग से मुझे सीएम व 3 विधायकों को मंत्री बनाया गया।

आज आदिवासी समाज की बेटी देश के सर्वोच्च पद पर बैठी है। यह आदिवासियों के लिए गर्व की बात है। कांग्रेस ने आदिवासियों को सिर्फ बंधुआ मजदूरी करवाकर वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया।

3 माह में ही तारा-कृष्णपुर सडक़ की मिली स्वीकृति

प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी और सीएम विष्णुदेव साय की गारंटी पूरी हो रही है। मोदी जी को तीसरी बार हमें पीएम की कुर्सी पर बैठाना है। ताकि क्षेत्र का विकास हो सके।

इस दौरान उन्होंने तारा से कृष्णापुर तक की सडक़ को 5 साल में नहीं बना पाए। सीएम के नेतृत्व में 3 महीने में ही यह सडक़ स्वीकृत हो गई। आचार संहिता खत्म होते ही सडक़ बन जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग