
CM touched the Deputy CM feet on birthday celebration
अंबिकापुर. सीएम भूपेश बघेल सरगुजा संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात करने अंबिकापुर के पीजी कॉलेज परिसर स्थित हॉकी स्टेडियम में मंगलवार की दोपहर पहुंचे थे। यहां उन्होंने युवाओं से सीधा संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के कहने पर उनके द्वारा लाया गया रागी मिलेट्स से बना केक सीएम ने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले भेंट मुलाकात कार्यक्रम के मंच पर काटा। केक काटने के बाद उन्होंने सामने खड़े डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को खिलाया। इस दौरान जब सिंहदेव ने सीएम को केक खिलाया तो सीएम ने उनका पैर छूकर आर्शीवाद लिया।
सीएम द्वारा डिप्टी सीएम का पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जब पत्रकारों ने पैर छूने को लेकर सीएम से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि सिंहदेव मेरे बड़े भाई जैसे हैं। गौरतलब है कि 23 अगस्त को सीएम भूपेश बघेल का जन्मदिन है।
22 अगस्त को वे अंबिकापुर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आए थे। इस दौरान कुछ छात्राएं रागी मिलेट्स से बना केक लेकर मंच पर पहुंच गईं। उन्होंने सीएम का आभार जताते हुए एक दिन पहले जन्मदिन का केक काटने की जिद की, जिसे स्वीकार करते हुए सीएम ने केक काटा।
Published on:
22 Aug 2023 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
