
Ambikapur weather in the morning (Photo- Patrika)
अंबिकापुर। मोंथा तूफान का असर कम होते ही सरगुजा में ठंड (Cold in Ambikapur) ने अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। अंबिकापुर में पिछले 7 दिन में तेजी से पारा नीचे गिरता जा रहा है। अंबिकापुर की बात करें तो 9 नवंबर को 8.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। यह पिछले 36 वर्ष बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब 9 नवंबर को पारा इतना लुढक़ा है। ठंड से शहरवासी कांपने लगे हैं। लोग दिन में भी अब गर्म कपड़े पहनकर घरों से बाहर निकल रहे हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि रविवार की सुबह अंबिकापुर (Cold in Ambikapur) का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के 1969 से लेकर 2025 के बीच के दर्ज आंकड़ों को देखने पर पता चलता है कि वर्ष 1989 में 9 नवंबर को पारा रिकॉर्ड 7.9 डिग्री पर पहुंचा था, इसके बाद से ऐसा देखने को नहीं मिला था।
लेकिन पिछले 36 वर्ष के बाद यह दूसरा मौका है जब पारा 8 डिग्री के करीब पहुंचा है। इससे पूर्व कभी भी 9 नवंबर तक शहर का तापमान (Cold in Ambikapur) इतना नीचे नहीं गिरा था।
मोंथा तूफान के आने के बाद मौसम विभाग ने पहले ही कहा था कि इस वर्ष कड़ाके की ठंड (Cold in Ambikapur) पड़ सकती है। इसका असर भी दिखना शुरु हो गया है। हर दिन तेजी से पारा नीचे की ओर गिर रहा है। अंबिकापुर में सुबह, शाम व रात को कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जबकि दिन में खिली धूप के कारण लोग राहत महसूस कर रहे हैं।
Published on:
09 Nov 2025 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
