30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Collector in Mainpat: हाथियों से ग्रामीणों को सुरक्षित रखने वाले मचान पर चढ़े कलेक्टर-डीएफओ, प्रधानपाठक को लगाई फटकार

Collector in Mainpat: मैनपाट के हाथी प्रभावित गांव कंडराजा पहुंचे कलेक्टर, मचान पर चढक़र लिया जायजा, हाथी संकट प्रबंधन केंद्र शेल्टर की मरम्मत के दिए निर्देश, कलेक्टर ने स्कूलों व छात्रावासों का भी किया निरीक्षण

3 min read
Google source verification
Collector in Mainpat

अंबिकापुर. Collector in Mainpat: छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से मशहूर मैनपाट के कई इलाके हाथी प्रभावित हैं। शनिवार को कलेक्टर विलास भोसकर यहां के हाथी प्रभावित ग्राम कंडराजा (Collector in Mainpat) पहुंचे। यहां उन्होंने आंगनबाड़ी सह हाथी संकट प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों को बचाने वाले मचान पर चढक़र देखा तथा मरम्मत के निर्देश दिए। मचान पर चढऩे सीढ़ी की मांग को उन्होंने तत्काल मान लिया। कलेक्टर ने ग्रामीणों से बात कर हाथी के विचरण और नुकसान की स्थिति की जानकारी ली।

कलेक्टर से ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग रखी, जिसपर कलेक्टर (Collector in Mainpat) ने डीएफओ और मैनपाट एसडीएम को राजस्व विभाग एवं वन विभाग की संयुक्त टीम से सर्वे करने तथा लगातार निरीक्षण कराने कहा। उन्होंने कहा कि हर माह की 1 और 15 तारीख को टीम गांव में जाकर अनिवार्य रूप से निरीक्षण करे और ग्रामीणों से बात करे।

किसी भी तरह की हानि की स्थिति में तत्काल प्रकरण तैयार कर कार्रवाई करें। ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि हाथी के गांव के नजदीक आने पर ग्रामीण पक्की छतों पर मचान बनाकर आश्रय लेते हैं। ग्रामीणों ने पक्के घरों में छतों पर जाने सीढ़ी की मांग की। कलेक्टर ने अधिकारियों से ग्रामीणों को सीढ़ी देनेे कहा।

निरीक्षण के दौरान आरईएस अधिकारियों को इस क्षेत्र के सभी 7 संकट प्रबंधन केंद्रों में आवश्यकतानुसार शेल्टर की मरम्मत करवाने निर्देशित किया। उन्होंने अन्य समस्याओं के निराकरण के भी निर्देश दिए।

गांवों में हाई मास्ट लाइट लगाने की मांग पर जल्द ही कार्रवाई की बात कही। कंडराजा गांव में भ्रमण कर उन्होंने हाथी से बचाव हेतु ग्रामीणों द्वारा घर के पास निर्मित मचान में स्वयं चढक़र निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें: Surguja Collector: नदी पार करते हुए 2 किमी पैदल चलकर मैनपाट के स्कूलों में पहुंचे कलेक्टर, शिक्षकों को लगाई कड़ी फटकार

स्कूल व छात्रावासों का भी किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर (Collector in Mainpat) नर्मदापुर के स्वामी आत्मानन्द विद्यालय पहुंचे। उन्होंने यहां बच्चों की सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने पहाड़ी कोरवा बालक छात्रावास बिजलहवा का निरीक्षण कर बच्चों से सीधे बात की तथा छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में फीडबैक लिया।

इस दौरान बच्चों ने उन्हें गीत भी सुनाए। इसके साथ ही कलेक्टर ने अनुसूचित जनजाति प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास कमलेश्वरपुर, बालिका छात्रावास बरिमा, शासकीय प्राथमिक शाला बरिमा का भी निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें: CG IAS angry: अस्पताल में गंदगी देख भडक़ गईं कलेक्टर, सीएमएचओ को जमकर लगाई डांट, कहा- ऐसा नहीं चलेगा

मध्याह्न भोजन में लापरवाही, प्रधानपाठक को लगाई फटकार

शासकीय प्राथमिक शाला बरिमा में मध्यान्ह भोजन में लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर (Collector in Mainpat) ने प्रधानपाठक को कड़ी फटकार लगाई तथा कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरिमा और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कतकालो का भी औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान डीएफओ तेजस शेखर, एसडीएम मैनपाट रवि राही सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व खंड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग