26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Commits suicide: Video: होटल के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकती मिली युवक की लाश, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें…

Commits suicide: शहर के बस स्टैंड इलाके में स्थित है होटल, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक एक्टसपर्ट की टीम, मामले की चल रही है जांच

3 min read
Google source verification
Commits suicide: Video: होटल के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकती मिली युवक की लाश, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें…

Investigation by police and forensic experts

अंबिकापुर। शहर के बस स्टैंड स्थित एक होटल के कमरे में युवक की फांसी (Commits suicide) के फंदे पर लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। होटल मालिक की सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। युवक की पहचान सीतापुर निवासी के रूप में हुई है। वह शहर में किराए के मकान में रहता था। 17 अप्रैल को वह होटल में पहुंचा था। मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है।

सरगुजा जिले के सीतापुर निवासी मनीष गुप्ता (Commits suicide) वर्तमान में गंगापुर में किराए के मकान में रहता था। शुरुआती जानकारी के अनुसार युवक की सीतापुर में मोबाइल दुकान है, लेकिन इन दिनों वह अंबिकापुर में कपड़ा दुकान खोलना चाहता था। 17 अप्रैल को वह गंगापुर से निकला था। इसके बाद रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरु की।

इसी बीच शुक्रवार की सुबह शहर के बस स्टैंड स्थित होटल एसआर इन के संचालक ने पुलिस को होटल के ही 103 नंबर कमरे में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या (Commits suicide) कर लिए जाने की सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। युवक का शव गमछे के सहारे पंखे से लटका हुआ था। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा पश्चात शव नीचे उतारकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें: Big incident: पिटाई से पत्नी हो गई बेहोश तो डर से छत से कूद गया पति, हो गई मौत

Commits suicide: युवक की हुई शिनाख्त

युवक की शिनाख्त मनीष गुप्ता (Commits suicide) के रूप में हुई है। सूचना पर युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। युवक ने किस कारण से यह कदम उठाया, इसका पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान था। घरेलू कलह की बात भी सामने आ रही है।

वहीं होटल संचालक का कहना है कि गुरुवार की दोपहर 12 बजे मनीष गुप्ता होटल में आए थे। उन्होंने कहा था कि सीने में दर्द है, इस वजह से आराम करना चाहता हूं। अपना पता उन्होंने सीतापुर नुरानी बस्ती लिखवाया था।

यह भी पढ़ें:Constable theft mobile: मोबाइल चोरी करते आरक्षक सीसीटीवी कैमरे में कैद, Video हो रहा है वायरल- See Video

कहा था- कपड़े के लिए रुपए आरटीजीएस कर दिया हूं

इस संबंध में दर्रीपारा निवासी मृतक (Commits suicid) के साले संजय साहू ने बताया कि कपड़ा दुकान में सामान के लिए आरटीजीएस करने की बात कहकर सुबह 11 बजे घर से निकले थे। 12 बजे मेरे पास आकर कहा कि आरटीजीएस कर दिया हूं, 2 बजे तक कपड़े पहुंच जाएंगे।

इसके बाद घर जाने की बात कहकर निकले। इसी बीच शाम 7.30 बजे बहन का फोन आया कि घर नहीं आए हैं। फोन नहीं उठा रहे हैं। इसकी सूचना गांधीनगर पुलिस को दी गई। इसी बीच सुबह सूचना मिली कि दामाद मनीष गुप्ता ने होटल में फांसी (Commits suicid) लगा ली है।

सुसाइड नोट भी छोड़ा

संजय साहू ने बताया कि दामाद ने सुसाइड नोट (Commits suicid) भी छोड़ा है। इसमें बेटे को लिखा है कि जो मैं किया हूं, वह तुम मत करना। वहीं पैसे के लेन-देन की बात भी कही जा रही है। सुसाइड नोट में रुपए लौटाने को लेकर एक कोल कारोबारी द्वारा परेशान करने का भी जिक्र है। संजय साहू का कहना है कि उन्होंने क्यों फांसी लगाई, उसकी जांच हो।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग