
Congress leader beaten in circuit house
अंबिकापुर. सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया की मौजूदगी में 26 जनवरी की सुबह ठेकेदार व कांग्रेस नेता की सर्किट हाउस (Circuit house) में मां-बेटियों ने पिटाई कर दी थी। इस घटना व पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से क्षुब्ध कांग्रेसी नेता ने चूहामार दवा का सेवन कर लिया था।
अस्पताल में भर्ती कांग्रेसी नेता ने 26 जनवरी को हुए घटनाक्रम की जानकारी लिखित में गांधीनगर थाना पुलिस को दी गई थी, जिस पर पुलिस ने परिवार (Family) के चार लोगों के विरुद्ध नामजद अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
गौरतलब है कि शहर के यूएस बाबा कालोनी शंकरघाट निवासी ठेकेदार व कांग्रेस नेता ओनिमेश सिन्हा ने पुलिस को बताया कि 26 जनवरी की सुबह करीब साढ़े 11 बजे वे सर्किट हाउस अंबिकापुर में प्रभारी मंत्री से मुलाकात करने गए थे।
मंत्री से मुलाकात कर बाहर पोर्च में खड़े थे, इसी बीच उनके घर के पास रहने वाले तिवारी दंपती व उनके पुत्र-पुत्री पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज कर जान से मार देने, कटवा कर फंेकवा देने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्का, डंडे से मारपीट कर सार्वजनिक रूप से अपमानित करने लगे।
गोली मरवाने की धमकी
ठेकेदार व कांग्रेस नेता (Congress leader) का आरोप है कि उन्हें बिहार के एक व्यक्ति को बुलवाकर गोली मरवा देने की धमकी (Threat) दी गई थी। उक्त व्यक्ति द्वारा अपने फेसबुक आईडी पर बंदूक को कमर में फंसाकर उन्हें टैग कर धमकाने की कोशिश की गई है।
घर से बाहर निकलते समय गेट पर पत्थर फेंककर तिवारी परिवार के मुखिया द्वारा मारने की कोशिश की गई। कुछ दिनो पूर्व जब वे रायपुर में थे तब भी उन्हें मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गई।
पुलिस ने दर्ज किया अपराध
इसकी शिकायत कांग्रेस नेता ने शंकरनगर रायपुर थाने में की है। रिपोर्ट पर पुलिस ने तिवारी दंपती सहित पुत्र-पुत्री के विरुद्ध भादवि की धारा 294, 323, 336, 34 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
Published on:
29 Jan 2021 11:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
