11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Congress protest: राहुल गांधी पर बिहार में की गई कार्रवाई का कांग्रेसियों ने किया विरोध, दरभंगा यूनिवर्सिटी से जुड़ा है मामला

Congress protest: कांग्रेसियों ने कार्रवाई के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, कहा- बिहार पुलिस और प्रशासन ने उन्हें हवाई अड्डे पर रोका, यूनिवर्सिटी में भी नहीं करने दिया गया प्रवेश

less than 1 minute read
Google source verification
Congress protest: राहुल गांधी पर बिहार में की गई कार्रवाई का कांग्रेसियों ने किया विरोध, दरभंगा यूनिवर्सिटी से जुड़ा है मामला

Congressmen burnt effigy

अंबिकापुर. दरभंगा विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ शिक्षा संवाद कार्यक्रम के लिए जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ बिहार की एनडीए सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर जिला कांग्रेस ने विरोध (Congress protest) जताया है। शनिवार को आयोजित विरोध-प्रदर्शन कार्यक्रम में कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी निरंतर देश-विदेश में शिक्षा संवाद कार्यक्रम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दरभंगा विश्वविद्यालय के दलित छात्रों ने राहुल गांधी को शिक्षा संवाद कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था। गुरुवार को राहुल गांधी जब शिक्षा संवाद कार्यक्रम (Congress protest) में शामिल होने पहुंचे तो हवाई अड्डे पर बिहार की पुलिस और प्रशासन ने उन्हें रोका।

किसी तरह वे दरभंगा विश्वविद्यालय तक पहुंचे तो उन्हें विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया। छात्रों से शिक्षा संवाद के लिए राहुल गांधी बिहार पुलिस के अलोकतांत्रिक रोक के विरोध (Congress protest) करते हुए राहुल गांधी 3 किलोमीटर पैदल चल छात्रों तक पहुंचे और उनसे संवाद किया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक के नेतृत्व में पुतला दहन (Congress protest) के उपरांत उन्होंने कहा कि देश में इलेक्टेड ऑटोक्रेसी चल रही है। तानाशाही में भाजपा और नीतीश कुमार की सरकार ने राहुल गांधी के विरुद्ध अलोकतांत्रिक कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें: Big fraud: पति-पत्नी का कारनामा: समूह की महिलाओं के नाम पर 15 लाख का लोन लेकर किया गबन, दिए मात्र 10-10 हजार

Congress protest: ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम (Congress protest) में जेपी श्रीवास्तव, अजय अग्रवाल, द्वितेंद्र मिश्रा, सीमा सोनी, रामविनय सिंह, जगन्नाथ कुशवाहा, दुर्गेश गुप्ता, राशिद अहमद, संजीव मंदिलवार, विवेक सिंह, राजीव अग्रवाल, अतुल तिवारी, अनूप मेहता, अशफाक अलि, जमील खान, नरेंद्र विश्वकर्मा, मदन जायसवाल, आलोक सिंह, विनोद एक्का,

चंद्रप्रकाश सिंह, जीवन यादव, लोकेश कुमार, प्रमोद चौधरी, रजनीश सिंह, सोहन जायसवाल, शंकर प्रजापति, वीरेंद्र सिन्हा, लुकस एक्का,अमित सिंह, शिवप्रसाद अग्रहरि, तृप्ति राज धंजल, आतिश शुक्ला, दिनेश शर्मा, आशीष जायसवाल, शुभम सहित अन्य मौजूद थे।