30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का कुर्सी पर बैठकर रोपा लगाते फोटो वायरल, कांग्रेस ने कसा तंज, लिखा- इन्हें रोपा लगाने के लिए किसने पुश किया

Minister Laxmi Rajwade: प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का खेत में कुर्सी पर बैठकर रोपा लगाने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का कुर्सी पर बैठकर रोपा लगाते फोटो वायरल (फोटो सोर्स- पत्रिका)

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का कुर्सी पर बैठकर रोपा लगाते फोटो वायरल (फोटो सोर्स- पत्रिका)

अंबिकापुर। Laxmi Rajwade Viral Photo: इन दिनों नेता-मंत्रियों पर भी रील्स बनाने का भूत सवार है। ये रील्स बनाकर या फोटो खिंचाकर सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर रहे हैं। इसी बीच प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का खेत में कुर्सी पर बैठकर रोपा लगाने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह तस्वीर उन्होंने खुद शेयर किया है। इस पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि, इन्हें रोपा लगाने के लिए किसने पुश किया?

छत्तीसगढ़ सरकार में लक्ष्मी राजवाड़े महिला बाल विकास विभाग में मंत्री हैं। वे किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं। खेती किसानी का कार्य में उन्होंने भी हाथ बंटाया होगा। अभी धान रोपाई का सीजन चल रहा है। इसी बीच अपने खेत से उन्होंने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वह अन्य महिलाओं के साथ कुर्सी पर बैठकर धान की रोपाई करते दिख रहीं हैं। कुर्सी पर बैठकर धान रोपाई करने की वजह से तरह-तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं।

Laxmi Rajwade Viral Photo: लिखा- लंबे समय बाद मिली मिट्टी की सुगंध

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने खेत में काम करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने सरगुजिहा भाषा में लिखा है कि ‘आज जम्मो काम-काज के भीड़-भाड़ ले समय निकाल के अपन खेत पहुंचे रहेंव। रोपा बर धान के थहरा उखाड़त बेरा, बड़ दिन बाद माटी के ओ सुगंध ला ले पायेंव। वे आगे लिखती हैं कि ओ दिन के बेरा मोला आजो साफ-साफ सुरता आथे - जब हमन जम्मो परिवार संग खेत म उतर के रोपा लगावत रहेंन। धान सिरिफ फसल नो हे, ये हमर अस्मिता आय। ओ माटी जेमे हमर पसीना मिलय हे, ओमा हमर संस्कार जड़ पकड़े हवय।

छत्तीसगढ़ के माटी, ओमा उपजत धान, अउ ओ धान ला रोपेइया हाथ-येच हमर असली संस्कृति आय। हमर जिम्मेदारी हे, के ए धरोहर ला हमन सम्हाल के रखन। आगे उन्होंने जय जोहार, जय छत्तीसगढ़ महतारी’ लिखकर पोस्ट को समाप्त किया है।

कांग्रेस ने कसा तंज

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का फोटो शेयर (Laxmi Rajwade Viral Photo) करते हुए तंज कसा है। कांग्रेस ने लिखा है कि ‘गांव की बूढ़ी अम्मा जब खेत में जाएगी तो क्या कुर्सी और कैमरा के साथ रोपा लगाएगी। इन्हें रोपा लगाने के लिए किसने पुश किया।’


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग