9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबिकापुर कोविड अस्पताल में कोरोना से नहीं रुक रहा मौत का सिलसिला, आज 7 संक्रमितों की गई जान

Corona death report: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत (Death from corona) का सिलसिला जारी, मृतकों का आंकड़ा (Death figure) पहुंचा 199, कोविड अस्पताल (Covid hospital) के सभी बेड मरीजों से फुल

2 min read
Google source verification
Corona death report

Death from corona

अंबिकापुर. कोरोना (Covid-19) को लेकर जिले में स्थिति अब गंभीर होती जा रही है। मरीजों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं। निजी अस्पताल का कोविड वार्ड मरीजों से भरा पड़ा है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी बेड लगभग भर चुके हैं। लोगों को बेड के लिए सिफारिश लगानी पड़ रही है।

वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital Ambikapur) में कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन मौत के मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इस तरह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में संभाग के कुल 199 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Read More: सरगुजा में 24 घंटे के भीतर 10 कोरोना संक्रमितों की मौत, इस महीने मिले 6592 पॉजिटिवों में 51 की गई जान


शुक्रवार को जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार मनेन्द्रगढ़ कोरिया निवासी 74 वर्षीय महिला को 30 अपै्रल की मध्य रात को भर्ती कराया गया था। यहां भर्ती होने के कुछ देर बाद उसकी मौत (Death from corona) हो गई। अंबिकापुर निवासी 45 वर्षीय युवक को २३ अपै्रल को भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 30 अपै्रल की मध्य रात 2.30 बजे मौत हो गई। लखनपुर निवासी 30 वर्षीय युवक को 28 अपै्रल को भर्ती कराया गया था।

यहां 29 अपै्रल की रात 11 बजे मौत हो गई। रामनगर सूरजपुर निवासी 46 वर्षीय महिला को 28 अपै्रल को भर्ती कराया गया था, इलाज के दौरान 29 अपै्रल की रात 11.30 बजे मौत हो गई। लखनपुर निवासी 65 वर्षीय महिला को 30 अपै्रल को भर्ती कराया गया था। यहां भर्ती के कुछ देर बाद दोपहर 1 बजे मौत हो गई।

Read More: कोरोना से 4 और संक्रमितों की मौत, इसमें 3 शहर के, सरगुजा में अब तक 155 लोगों की जा चुकी है जान

वहीं गांधीनगर निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति को 29 अपै्रल को भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 30 अपै्रल की शाम5 बजे मौत हो गई। जबकि बलरामपुर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग को 23 अपै्रल को भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 30 अपै्रल की शाम 6.30 बजे मौत हो गई।


199 पहुंची मृतकों की संख्या
सरगुजा जिले के अंबिकापुर कोविड अस्पताल (Ambikapur Covid Hospital) में कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या 199 पहुंच गई है। इसमें सरगुजा संभाग के संक्रमित शामिल हैं। इधर कोरोना संक्रमितों के हर दिन मिलने का सिलसिल भी जारी है। जिले में हर दिन 450 से 500 मरीज मिल रहे है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग