सरगुजा पहुंचे कोरोना के 4 संदिग्ध! एक ही परिवार के 2 डॉक्टर ऑस्ट्रेलिया से तो 2 एमबीबीएस छात्र न्यूयार्क व किर्गिस्तान से लौटे
अंबिकापुरPublished: Mar 17, 2020 08:09:25 pm
Coronavirus: किर्गिस्तान से लौटे युवक को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में किया गया भर्ती जबकि 3 लोगों की एयरपोर्ट पर हुई थी स्क्रीनिंग, निगेटिव आई है रिपोर्ट, तीनों को रखा गया है होम आइसोलेशन में


Demo pic
अंबिकापुर. अंबिकापुर में
कोरोना वायरस के 4 और संदिग्ध सामने आए हैं। सभी विदेश में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई करते हैं, जिसमें दो एक ही परिवार के हैं, दोनों ऑस्ट्रेलिया से लौटे हैं। एक महिला डॉक्टर न्यूयार्क से लौटी है। इन तीनों की दिल्ली एयरपोर्ट पर ही स्क्रीनिंग की गई थी।