
अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिवों के आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। सरगुजा संभाग भी इससे अछूता नहीं रहा है। यहां के 5 जिलों में संक्रमितों का आंकड़ा करीब 200 पहुंच गया था। सरगुजा जिले में अकेले 24 संक्रमित मिले थे। इस बीच एक राहत भरी खबर सरगुजा जिले के लिए आई है। (CG Corona Live Update)
यहां के 23 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। अब अंबिकापुर शहर पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है। वहीं जिले में सिर्फ 1 एक्टिव केस बचा है। इससे शहरवासियों के अलावा प्रशासनिक व स्वास्थ्य अमले में खुशी की लहर दौड़ गई है। सोमवार को संभाग के 26 मरीज डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं। (CG Corona Live Update)
कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े के बीच सरगुजा जिले ने लगभग कोरोना को हरा दिया है। यहां मिले 24 संक्रमितों में से 23 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। आज ही जिले के अंबिकापुर के 3, लखनपुर के 8 तथा उदयपुर के 4 संक्रमित समेत 15 लोग कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। यह खुशी की बात है।
प्रशासनिक व स्वास्थ्य अमले ने भी राहत की सांस ली है। 15 डिस्चार्ज होने के बाद जिले में मात्र उदयपुर से ही एक एक्टिव केस बचा है, उसका इलाज जारी है। (CG Corona Live Update)
सोमवार को संभाग से डिस्चार्ज हुए 26 संक्रमितों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ताली बजाकर हौसला आफजाई करते हुए घर भेजा गया। गौरतलब है कि अंबिकापुर शहर से 7 कोरोना संक्रमित मिले थे, जो सभी स्वस्थ हो गए।
आज डिस्चार्ज हुए संक्रमित
सरगुजा- 15
कोरिया- 6
जशपुर- 1
सूरजपुर- 1
बलरामपुर-3
बलरामपुर में एक ही दिन मिले 32 पॉजिटिव
रविवार को सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले में कोरोना विस्फोट हुआ था। यहां के अलग-अलग इलाके में 32 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। दोपहर को आई रिपोर्ट में 4 तथा देर रात आई रिपोर्ट में 28 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी। सभी को कोविड अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया था।
Published on:
15 Jun 2020 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
