29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां महामाया कप ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-4 का हुआ भव्य शुभारंभ, विजेता टीम को मिलेंगे 3.50 लाख रुपए

Cricket News: प्रतियोगिता में शिरकत करने मुंबई, इंदौर, भोपाल, यूपी समेत अन्य के कई राज्यों व महानगरों से आ रहे खिलाड़ी, उपविजेता टीम को मिलेगा डेढ़ लाख, वहीं मैन ऑफ द सीरिज (Man of the series) को मिलेगी शानदार बाइक

3 min read
Google source verification
Cricket news

Maa Mahamaya cup Cricket competition Season-4

अंबिकापुर. Cricket News: मां महामाया की नगरी अंबिकापुर के कलाकेंद्र मैदान में मां महामाया कप ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-4 का भव्य शुभारंभ 16 नवंबर को हुआ। प्रतियोगिता में स्थानीय टीमों के अलावा मुंबई, इंदौर, भोपाल, यूपी, एमपी समेत अन्य कई राज्यों 32 से ज्यादा टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस प्रतियोगिता की भव्यता ने पूरे देश में अपनी छाप छोड़ी है। मां महामाया क्रिकेट समिति के सदस्यों की मेहनत से प्रतियोगिता के पिछले 3 सीजन काफी शानदार रहे, तीनों सीजन को अपार सफलता मिल चुकी है। पिछले साल विजेता टीम को 3 लाख रुपए नकद व शील्ड से पुरस्कृत किया गया था, लेकिन इस बार इनामी राशि में बढ़ोतरी करते हुए विजेता टीम के लिए 3 लाख 51 हजार रुपए का पुरस्कार रखा गया है।


ये है इनामी राशि
प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता के अलावा कई शानदार आकर्षक इनाम रखे गए हैं। प्रतियोगिता की विजेता टीम को जहां 3 लाख 51 हजार रुपए नकद व आकर्षक शील्ड मिलेंगे, वहीं उपविजेता टीम को 1 लाख 51 हजार रुपए नकद व शील्ड से पुरस्कृत किया जाएगा।

इसके अलावा मैन ऑफ द सीरिज के रूप में सरगुजा जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के सौजन्य से एक बाइक दी जाएगी। वहीं प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच सहित बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फिल्डर, बेस्ट कीपर, बेस्ट कैच सहित अन्य आकर्षक इनाम प्रदान किए जाएंगे।


खिलाड़ी कर सकते हैं रिव्यू का इस्तेमाल
मां महामाया क्रिकेट समिति द्वारा प्रतियोगिता को भव्यता प्रदान करने के लिए इंटरनेशनल नियमों व तकनीक से मैच कराए जा रहे हैं। आप घर बैठे यूट्यूब के जरिए हर दिन खेले जा रहे लाइव व पहले के मैच देख सकते हैं।

बस आपको अपने मोबाइल पर मां महामाया क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-4 लाइव टाइप करना होगा। प्रतियोगिता में खिलाड़ी रिव्यू (डीआरएस) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रत्येक मैच की प्रति पारी में हर टीम 2-2 रिव्यू ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बस-कार में जबरदस्त भिड़ंत, टक्कर के बाद दोनों पलटीं, मची चीख-पुकार, 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल


अब तक हुए 4 मैच में ये टीमें रहीं विजयी
16 नवंबर को शुरु हुई इस प्रतियोगिता में अब तक 5 मैच खेले गए हैं। उद्घाटन मैच हीरा क्लब भगवानपुर व बिशुनपुर के मध्य खेला गया। बिशुनपुर ने 10 ओवर में 79 रन बनाए। इसमें भगवानपुर ने जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच भगवानपुर के खिलाड़ी विप्रो रहे।

दूसरा मैच सरगवां व मायापुर की टीमों के बीच खेला गया। इसमें मायापुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में मात्र 45 रन बनाए। सरगवां की टीम ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

17 नवंबर को पहला मैच वशी मेमोरियल अंबिकापुर व रिवेंज इलेवन सूरजपुर के मध्य खेला गया। इसमें वशी मेमोरियल की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 74 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रिवेंज इलेवन की टीम मात्र 33 रन पर ही ढेर हो गई। मैन ऑफ द मैच वशी मेमोरियल के खिलाड़ी फैज रहे।

दूसरा मैच एवेजर्स इलेवन गांधीनगर व एनएससी पोड़ी चिरमिरी के मध्य खेला गया। इसमें एवेंजर्स इलेवन की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 73 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए चिरमिरी की टीम मात्र 3 रन ही बना पाई। इसमें एवेंजर्स इलेवन के प्रिंस ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए, उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

तीसरा मैच एवेंजर्स इलेवन गांधीनगर व वशी मेमोरियल अंबिकापुर के मध्य खेला गया। इसमें एवेंजर्स इलेवन ने 8 ओवर में 63 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वशी मेमोरियल की टीम मात्र 43 रन ही बना पाई। इसमें एवेंजर्स इलेवन के प्रवीण उर्फ मुन्ना मैन ऑफ द मैच रहे। इसके पूर्व डॉक्टर्स इलेवन व पुलिस इलेवन की टीमों के मध्य सद्भावना मैच खेला गया।