16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cricket news: मां महामाया क्रिकेट प्रतियोगिता: सुमित की ऑलराउंड पारी से बांड इलेवन ने 2 विकेट से दर्ज की जीत

Cricket news: शहर के गांधी स्टेडियम में आयोजित मां महामाया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गए 2 मैच

2 min read
Google source verification
Cricket news: मां महामाया क्रिकेट प्रतियोगिता: सुमित की ऑलराउंड पारी से बांड इलेवन ने 2 विकेट से दर्ज की जीत

Toss by CG Ranji player Ashutosh Singh

अंबिकापुर. शहर के गांधी स्टेडियम में खेली जा रही मां महामाया कप क्रिकेट प्रतियोगिता (Cricket news) में 23 फरवरी को 2 मैच खेले गए। पहले मैच में जूनियर इलेवन ने मल्टी इलेवन को 49 रनों से हराया, जबकि दूसरे मैच में बांड इलेवन अंबिकापुर की टीम ने जेसीसी को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से शिकस्त दी। इस मैच में बांड इलेवन के खिलाड़ी सुमित ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के रणजी प्लेयर आशुतोष सिंह उपस्थित थे। उन्होंने टॉस की प्रक्रिया पूरी करने के साथ्ज्ञ ही प्रतियोगिता की सराहना की।

मां महामाया समिति अंबिकापुर द्वारा शहर के गांधी स्टेडियम में मां महामाया कप क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-6 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता (Cricket news) के तीसरे दिन 23 फरवरी को पहला मैच मल्टी इलेवन व जूनियर इलेवन नवागढ़ अंबिकापुर की टीमों के मध्य खेला गया।

इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जूनियर इलेवन की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में इस प्रतियोगिता का अब तक का सबसे विशाल स्कोर 156 रन बनाए। टीम के खिलाड़ी सुल्तान ने 20 गेंदों में 50 रन जबकि अंत के ओवरों में दमदम राज ने 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 49 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मल्टी इलेवन की टीम 9 विकेट पर 107 रन ही बना पाई। जूनियर इलेवन ने यह मैच 49 रनों से जीता। खिलाड़ी दमदम राज को मैन ऑफ द मैच (Cricket news) से पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें: Cricket news: मां महामाया कप क्रिकेट प्रतियोगिता: रोमांचक मुकाबले में रायगढ़ की 1 रन से जीत

Cricket news: सुमित व शुभम की पारी ने बांड इलेवन को जिताया

दूसरा मैच बांड इलेवन अंबिकापुर व जेसीसी अंबिकापुर के मध्य खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसीसी की टीम ने 10 ओवरों में 77 रन बनाए। टीम के लिए सर्वाधिक 18 रन शंकर ने बनाए। बांड इलेवन के गेंदबाज सुमित व राजा ने 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य (Cricket news) का पीछा करने उतरी बांड इलेवन की टीम को शुरुआती 3 ओवरों में ही 3 झटके लगे।

इसके बाद शुभम व सुमित ने पारी को संभाला। सुमित ने जहां ताबड़तोड़ रन बनाए, वहीं शुभम ने शुरु में सधी फिर बाद में आक्रामक शॉट लगाए। 7वें ओवर में 57 रन पर चौथे विकेट के रूप में शुभम (25) का विकेट गिरते ही विकेटों की झड़ी लग गई।

अंत में बांड इलेवन को 2 विकेट से जीत हासिल हुई। टीम के लिए सुमित ने 21 गेंदों में नाबाद 40 रनों की पारी खेली। सुमित को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच (Cricket news) से पुरस्कृत किया गया।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग