26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्राइम ब्रांच ने पकड़ी चोरी की स्कूटी समेत 4 बाइक, इसमें से कोई एक आपके परिचित की भी तो नहीं, 3 गिरफ्तार

आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल, वर्ष 2011 में चठिरमा से चोरी गई स्कूटी भी बरामद, क्राइम ब्रांच की टीम को मिली सफलता

2 min read
Google source verification
Bike thieves arrested

Bike thieves arrested

अंबिकापुर. शहर में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। चोरों के गिरोह द्वारा भीड़भाड़ वाले इलाके से ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देकर चोर पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं। इसी बीच एसपी ने लगातार चोरी हो रही बाइक चोरों को पकडऩे का जिम्मा क्राइम ब्रांच को दिया।

क्राइम ब्रांच की टीम ने अपने मुखबिरों की सक्रियता से नाबालिग समेत 3 चोर के कब्जे से स्कूटी समेत 4 बाइक बरामद करने में सफलता पाई है। पुलिस शहर से चोरी हुई और बाइक के संबंध में उनसे पूछताछ की।


बाइक चोरी की लगातार घटनाओं को देखते हुए पिछले दिनों एसपी सदानंद कुमार ने एएसपी रामकृष्ण साहू व सीएसपी आरएन यादव को चोरों की धरपकड़ के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश के बाद एएसपी व सीएसपी के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की टीम को इस काम में लगाया गया।

इसी बीच क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर नगर के घुटरापारा निवासी कारू उर्फ पिंटू उर्फ निलेश कश्यप को धरदबोचा। पुलिस ने उसके पास से वर्ष 2011 में चोरी गई एक्टिवा स्कूटी क्रमांक सीजी 15 डीएच-3931 बरामद की। इसकी रिपोर्ट पटेलपारा निवासी बैजनाथ प्रसाद पैंकरा ने दर्ज कराई थी।

पुलिस ने मामले में धारा 457 व 380 का अपराध दर्ज किया था। पूछताछ में उसने बताया कि स्कूटी को उसने चठिरमा से रात में पैदल आने के दौरान चोरी की थी। उसके पास से एक स्प्लेंडर बाइक भी बरामद की गई है जिसे उसने 3-4 वर्ष पूर्व चोरी करना स्वीकार किया है। उसने इंजन व चेसिस के साथ छेड़छाड़ भी की थी।


गांधीनगर बैरियर के पास से चोरी बाइक भी बरामद
क्राइम ब्रांच की टीम ने 30 जुलाई को गांधीनगर बैरियर के पास से चोरी गई हीरोहोंडा सीडी डिलक्स बाइक क्रमांक सीजी 15 सीबी- 9418 को भी बरामद किया है। इस मामले में उन्होंने नमनाकला निवासी काजू उर्फ राजेंद्र सोनी पिता महेश सोनी 22 वर्ष को गिरफ्तार किया है। बाइक चोरी की रिपोर्ट विधान विश्वास ने गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी।


नाबालिग भी चला रहा था चोरी की बाइक
इधर क्राइम ब्रांच ने कंपनी बाजार से पिछले महीने चोरी गई होंडा साइन क्रमांक सीजी 15 सीएस- 9932 को एक नाबालिग के कब्जे से बरामद किया। इसकी रिपोर्ट गांधीनगर निवासी राजू खैरवार पिता परमानंद द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की।


कार्रवाई में ये रहे शामिल
बाइक चोरों के खिलाफ कार्रवाई में साइबर एवं क्राइम ब्रांच प्रभारी एसआई मनीष यादव, प्रधान आरक्षक रामअवध सिहं, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, आरक्षक भोजराज पासवान, राकेश शर्मा, दीनदयाल सिंह, अमित विश्वकर्मा, जितेश साहू, बृजेश राय, विवेक राय, बिरेन्द्र पैकरा, अनुज जायसवाल, नितिन सिन्हा, मनीष यादव, अमृत सिंह, राहुल सिंह, थाना गांधीनगर से निरीक्षक एमानुएल लकड़ा, प्रधान आरक्षक नंदकुमार प्रजापति, बिरेंद्र यादव, जयप्रकाश कुजूर व आरक्षक रितेश गोस्वामी शामिल रहे।