अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 17 जून की रात 3 युवक पहुंचे। इसके बाद उन्होंने दवा कक्ष में घुसकर दवा का एक डिब्बा डस्टबीन में फेंक दिया (Crime news) तथा मरीजों व कमरे में ताक-झांक करने लगे। जब ड्यूटी में पदस्थ वार्ड ब्वाय ने उनसे पूछा कि क्या खोज रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हमें कंडोम चाहिए। इस दौरान उन्होंने अस्पताल स्टाफ को धमकी देते हुए हंगामा भी मचाया। बीएमओ की रिपोर्ट पर रघुनाथनगर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रमेशपुर निवासी राहुल जायसवाल पिता राजेन्द्र प्रसाद 26 वर्ष, सुशील जायसवाल पिता सुनील जायसवाल 19 वर्ष व विपुल जायसवाल पिता कन्हैया जायसवाल 21 वर्ष 17 जून की रात करीब 10.20 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार से पहुंचे।
वे अस्पताल के भीतर घुस गए (Crime news) और बिना किसी सूचना के दवाखाना कक्ष में घुसकर दवा का डिब्बा निकालकर डस्टबीन में फेंक दिया। इसके बाद अस्पताल के अन्य कमरों में घुसकर कुछ खोजबीन करने लगे। यह देखकर वार्ड ब्वाय ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हमें कंडोम चाहिए, हम रमेशपुर से आए हैं।
फिर इसकी सूचना वार्ड ब्वाय ने ड्यूटी डॉक्टर व स्टाफ नर्स को दी। इनकी सूचना पर रघुनाथनगर बीएमओ डॉ. कृपाशंकर भगत ने फोन से पुलिस को सूचना दी। तब तक तीनों युवक (Crime news) वहां से चले गए थे। इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की।
जब डॉक्टरों व पुलिस ने अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो पता चला कि एक युवक डिलेवरी कक्ष में भी घुसा था। यहां प्रसूता महिलाएं भर्ती थीं। यहां से निकलकर तीनों युवक (Crime news) अस्पताल के ड्रेसिंग कक्ष में घुसे तथा दवा की पेटियों को सीजर से काटते नजर आए। इसके बाद वे मेडिकल स्टोर का दरवाजा एवं ताला तोडऩे का प्रयास करते दिखे।
बीएमओ की रिपोर्ट (Crime news) पर रघुनाथनगर पुलिस ने आरोपी राहुल जायसवार्ल, सुशील जायसवाल व विपुल जायसवाल को गिरफ्तार कर धारा 305/62, 331 (4) बीएनएस एवं छग चिकित्सा सेवक तथा चिकित्सा सेवा संस्थान अधिनियम 2010 की धारा 3(2) के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है।
कार्रवाई में निरीक्षक दुवेन्द सिंह टेकाम सहायक उप निरीक्षक ललित एक्का, एएसआई अजय बघेल, प्रधान आरक्षक 61 राजेश तिर्की, आरक्षक मदनेश कुमार व संतयुश केरकेट्टा शामिल रहे।
Published on:
20 Jun 2025 08:28 pm