
Demo pic
अंबिकापुर. पिकनिक मनाने गए कार सवार ठेकेदार से बाइक अड़ाकर रास्ते में खड़े 3 बाइक में सवार बदमाशों ने 2 हजार रुपए टैक्स की मांग की। आपत्ति करने पर उन्होंने कार में तोडफ़ोड़ कर मारपीट (Crime news) की है। कार में महिला व बच्चे भी सवार थे। कार सवार ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस बाइक नंबर के आधार पर आरोपियों की खोजबीन कर रही है।
ठेकेदार मृत्युंजय मंडल ने गांधीनगर पुलिस (Crime news) को बताया कि 1 जनवरी को वह पंकज गुप्ता, रिशु सोनी, रश्मि सिंह, कविता बेहरा, पूजा जायसवाल व मिनी दीवान के साथ कोल्डीहा पिलखा पहाड़ में पिकनिक मनाने गया था।
वापस लौटते समय रास्ते में कोल्डीहा खुटनपारा में पानी टंकी के पास सडक़ पर वे पहुंचे ही थे कि बाइक क्रमांक सीजी 15 सीएम 0525 व सीजी 15 डीयू 8141, सीजी 15 डीजेड 3108 को रास्ते में खड़ा कर कुछ युवक खड़े थे।
यह देख कार सवार मृत्युंजय मंडल ने साइड देने के लिए हॉर्न बजाया तो 4 लोग बाइक से उतरकर आए और 2 हजार रुपए टैक्स मांगने लगे। नहीं देने पर कार में तोडफ़ोड़ व मारपीट (Crime news) की घटना को अंजाम दिया।
मृत्युंजय ने मामले (Crime news) की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। उसने बताया कि मारपीट करने के दौरान उसके परिवार के सदस्यों ने बाइक का नंबर नोट कर लिया था। पुलिस अपराध दर्ज कर बाइक नंबर के आधार पर आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है।
Published on:
04 Jan 2025 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
