7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime news: पिकनिक मनाकर परिवार सहित कार से लौट रहा था ठेकेदार, बाइक अड़ाकर खड़े युवकों ने तोडफ़ोड़ कर की पिटाई

Crime news: ठेकेदार ने थाने में दर्ज कराई मामले की रिपोर्ट, कहा- बाइक अड़ाकर खड़े युवकों ने हॉर्न बजाने पर की 2 हजार रुपए की डिमांड, नहीं देने पर की पिटाई

less than 1 minute read
Google source verification
Crime news

Demo pic

अंबिकापुर. पिकनिक मनाने गए कार सवार ठेकेदार से बाइक अड़ाकर रास्ते में खड़े 3 बाइक में सवार बदमाशों ने 2 हजार रुपए टैक्स की मांग की। आपत्ति करने पर उन्होंने कार में तोडफ़ोड़ कर मारपीट (Crime news) की है। कार में महिला व बच्चे भी सवार थे। कार सवार ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस बाइक नंबर के आधार पर आरोपियों की खोजबीन कर रही है।

ठेकेदार मृत्युंजय मंडल ने गांधीनगर पुलिस (Crime news) को बताया कि 1 जनवरी को वह पंकज गुप्ता, रिशु सोनी, रश्मि सिंह, कविता बेहरा, पूजा जायसवाल व मिनी दीवान के साथ कोल्डीहा पिलखा पहाड़ में पिकनिक मनाने गया था।

वापस लौटते समय रास्ते में कोल्डीहा खुटनपारा में पानी टंकी के पास सडक़ पर वे पहुंचे ही थे कि बाइक क्रमांक सीजी 15 सीएम 0525 व सीजी 15 डीयू 8141, सीजी 15 डीजेड 3108 को रास्ते में खड़ा कर कुछ युवक खड़े थे।

यह देख कार सवार मृत्युंजय मंडल ने साइड देने के लिए हॉर्न बजाया तो 4 लोग बाइक से उतरकर आए और 2 हजार रुपए टैक्स मांगने लगे। नहीं देने पर कार में तोडफ़ोड़ व मारपीट (Crime news) की घटना को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें:Illegal work: 19 साल की उम्र में ही इस अवैध धंधे में उतर गई थी युवती, खबर मिलते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

Crime news: थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

मृत्युंजय ने मामले (Crime news) की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। उसने बताया कि मारपीट करने के दौरान उसके परिवार के सदस्यों ने बाइक का नंबर नोट कर लिया था। पुलिस अपराध दर्ज कर बाइक नंबर के आधार पर आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग