
Young girl arresed
सूरजपुर. इन दिनों युवा नशे की गिरफ्त में तेजी से आ रहे हैं। शराब के अलावा ब्राउन शुगर, नशीले इंजेक्शन, सिरप का नशा कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक 19 वर्षीय युवती थी नशे के इस अवैध धंधे (Illegal work) में उतर गई थी। वह नशीले इंजेक्शन की बिक्री करती थी। इसी बीच एसएसपी के निर्देश पर सूरजपुर पुलिस ने शुक्रवार को युवती को 155 नग नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त इंजेक्शन की कीमत 80 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत उसे जेल भेज दिया है।
सूरजपुर पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम देवनगर निवासी गोसिया फातिमा ने बिक्री करने के लिए नशीली दवाई (Illegal work)रखी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, यहां गोसिया फातिमा पिता अब्दुल रहमान 19 वर्ष के कब्जे से 145 नग नशीली इंजेक्शन व 10 नग एविल इंजेक्शन वायल कुल 155 नग इंजेक्शन जब्त किया गया।
जब्त इंजेक्शन की कीमत करीब 80 हजार रुपए है। मामले में नशीली इंजेक्शन जब्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल (Illegal work) भेज दिया है।
कार्रवाई (Illegal work) में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई विवेकानंद सिंह, बबीता यादव, प्रधान आरक्षक पुष्पा पैंकरा, आरक्षक रविराज पाण्डेय, रामकुमार नायक, महिला आरक्षक चिंता पैंकरा, रौशनी सिंह व तारावती सिंह शामिल रहे।
Updated on:
04 Jan 2025 06:21 pm
Published on:
04 Jan 2025 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allछत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
