Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime news: स्कॉर्पियो सवार ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, फिर 3 आरक्षकों को देने लगा गालियां, 2 दोस्तों को बुलाकर की धक्का-मुक्की

Crime news: वाहन में टक्कर लगने के बाद तीनों आरक्षकों ने आवाज देकर स्कॉर्पियो चालक को रुकने कहा, स्कॉर्पियो रोकने के बाद उसने की गाली-गलौज, आरक्षकों ने दर्ज कराई अपराध

less than 1 minute read
Google source verification
Crime news: स्कॉर्पियो सवार ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, फिर 3 आरक्षकों को देने लगा गालियां, 2 दोस्तों को बुलाकर की धक्का-मुक्की

Kotwali Ambikapur

अंबिकापुर. नशे के अवैध कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहे 3 आरक्षकों के साथ स्कॉर्पियो व बुलेट सवार 3 युवकों द्वारा गाली-गलौज व धक्का-मुक्की (Crime news) की गई। आरक्षकों को तीनों युवकों ने जान से मारने की धमकी भी दी। इसकी रिपोर्ट एक आरक्षक ने कोतवाली में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर तीनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

अंबिकापुर कोतवाली में पदस्थ आरक्षक रमन मंडल, नितिन सिन्हा व विवेक कुमार रॉय मंगलवार को सिविल ड्रेस में पेट्रोलिंग करने निकले थे। मुखबिर की सूचना पर तीनों एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई (Crime news) के लिए बौरीबांध तालाब के पास जा रहे थे।

इसी दौरान चांदनी चौक के पास स्कॉर्पियो क्रमांक जेएच 03 एम-1631 के चालक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। इस पर आरक्षकों ने आवाज लगाकर उसे रुकने कहा तो स्कॉर्पियो चालक मकसूद आरक्षकों के साथ गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की (Crime news) करने लगा।

तीनों आरक्षकों ने इसका विरोध किया तो स्कॉर्पियो चालक ने फोन कर बुलेट से 2 और युवकों को बुला लिया। इनके द्वारा भी तीनों आरक्षकों के साथ गाली गलौज व धक्का-मुक्की की गई।

यह भी पढ़ें: ACB arrested AE: एसीबी ने 25 हजार की रिश्वत लेते विद्युत विभाग के एई को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Crime news: आरक्षक ने दर्ज कराई रिपोर्ट

पीडि़त आरक्षक रमन मंडल ने मामले की रिपोर्ट (Crime news) कोतवाली में दर्ज कराई है। आरक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक मकसूद व दो अन्य के खिलाफ धारा 221, 296 (5), 351 (3) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।