
Kotwali Ambikapur
अंबिकापुर. नशे के अवैध कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहे 3 आरक्षकों के साथ स्कॉर्पियो व बुलेट सवार 3 युवकों द्वारा गाली-गलौज व धक्का-मुक्की (Crime news) की गई। आरक्षकों को तीनों युवकों ने जान से मारने की धमकी भी दी। इसकी रिपोर्ट एक आरक्षक ने कोतवाली में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर तीनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
अंबिकापुर कोतवाली में पदस्थ आरक्षक रमन मंडल, नितिन सिन्हा व विवेक कुमार रॉय मंगलवार को सिविल ड्रेस में पेट्रोलिंग करने निकले थे। मुखबिर की सूचना पर तीनों एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई (Crime news) के लिए बौरीबांध तालाब के पास जा रहे थे।
इसी दौरान चांदनी चौक के पास स्कॉर्पियो क्रमांक जेएच 03 एम-1631 के चालक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। इस पर आरक्षकों ने आवाज लगाकर उसे रुकने कहा तो स्कॉर्पियो चालक मकसूद आरक्षकों के साथ गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की (Crime news) करने लगा।
तीनों आरक्षकों ने इसका विरोध किया तो स्कॉर्पियो चालक ने फोन कर बुलेट से 2 और युवकों को बुला लिया। इनके द्वारा भी तीनों आरक्षकों के साथ गाली गलौज व धक्का-मुक्की की गई।
पीडि़त आरक्षक रमन मंडल ने मामले की रिपोर्ट (Crime news) कोतवाली में दर्ज कराई है। आरक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक मकसूद व दो अन्य के खिलाफ धारा 221, 296 (5), 351 (3) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Published on:
29 Jan 2025 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
