12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक ने चाकू से रेत लिया अपना गला, कट गई थी सांस की नली, फिर ऐसे बची जान

Cut throat: गला कटने के बाद युवक छटपटाने लगा तो परिजन तत्काल लेकर पहुंचे मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital), डॉक्टरों ने ऑपरेशन (Operation) कर बचाई जान

2 min read
Google source verification
Knife attack

Demo pic

अंबिकापुर. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इएनटी विभाग के डॉक्टरों ने एक युवक की जान बचाई है। युवक २६ जून को अज्ञात कारण से आत्महत्या करने के नियत से चाकू से अपना गला रेत लिया था। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। ईएनटी विभाग के डॉक्टरों ने उसे तत्काल ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर ऑपरेशन किया।

लगभग एक घंटे के ऑपरेशन के बाद उसकी जान बचाई (Doctor's save life) गई। डॉक्टरों ने कहा कि उसकी सांस नली भी कट गई थी। अगर समय पर नहीं पहुंचता तो उसकी जान बचाना मुश्किल था। उसे आईसीयू में रखा गया है। पाइप के सहारे सांस नली लगाई गई है।

Read More: 4 साल के बच्चे के गले में फंस गया था चना, मेडिकल कॉलेज अस्पताल डॉक्टरों ने दी नई जिंदगी


शहर से लगे लक्ष्मीपुर निवासी 25 वर्षीय संजय सिंह २६ जून को घर में ही था। इसी बीच उसने अज्ञात कारण से आत्महत्या करने की नियत से चाकू से अपना गला रेत लिया था। जब वह छटपटाने लगा तो परिजनों की नजर पड़ी।

परिजन ने देखा तो लहूलुहान हालत में देख उनके होश उड़ गए, फिर उसे तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया। अस्पताल नजदीक होने के कारण उसका इलाज शुरू करा दिया गया।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ईएनटी विभाग के एचओडी डॉ. बीआर सिंह व डॉ. उषा आर्मो ने तत्काल ऑपरेशन करने की बात कही, क्योंकि उसकी सांस की नली भी कट चुकी थी।

Read More: खेल-खेल में 3 साल का मासूम निगल गया सुपारी, श्वास नली में फंसा, ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने बचाई जान

उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इसके बाद उसका तत्काल ऑपरेशन किया गया। एक घंटे के ऑपरेशन के बाद उसकी जान बचाई गई। उसे पाइप के सहारे सांस नली लगाई गई।


हालत खतरे से बाहर
चिकित्सकों ने बताया कि जख्म काफी अंदर तक था। अगर समय पर नहीं पहुंचता तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो सकता था। उसे फिलहाल ऑपरेशन के बाद आईसीयू में रखा गया है। युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।