अंबिकापुर. हल्दीराम का एजेंसी देने के नाम पर जनवरी माह में अंबिकापुर के डॉक्टर से 11.25 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई थी। बाद में पता चला कि डॉक्टर ने ठगों (Cyber fraud) के खाते में रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं। इसकी रिपोर्ट उन्होंने कोतवाली में दर्ज कराई थी। मामले में साइबर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के 3 साइबर ठगों को नालंदा बिहार से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
डॉ. अमित असाटी का शहर के चोपड़ापारा रिंग रोड काली मंदिर से लगा कॉम्प्लेक्स है। वे उसमें हल्दीराम की फे्रंचाइजी खोलना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने जनवरी माह में हल्दीराम की वेबसाइट से जानकारी लेकर दिए गए फोन नंबर पर संपर्क किया था। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने (Cyber fraud) स्थल की फोटो व्हाट्सएप पर भेजने कहा था।
डॉक्टर ने जब फोटो भेजा तो उसने कहा था कि फ्रेंचाइजी मिल जाएगी, लेकिन इसमें 50 हजार रुपए का खर्च आएगा। उसने कहा कि प्रक्रिया शुरु करने के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 4 लाख 75 हजार तथा सिक्योरिटी मनी के 6 लाख 50 हजार रुपए जमा करने होंगे। कथित फ्रेंचाइजी प्रतिनिधि (Cyber fraud) के बताए खाते में 28 व 29 जनवरी को डॉक्टर ने 4.75 लाख और 6.50 लाख यानी 11.25 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए थे।
डॉक्टर ने पूरे मामले (Cyber fraud) की जानकारी अपने दोस्त को दी थी। दोस्त ने ठगी होने की आशंका जताई थी। डॉक्टर ने जिस खाते में रुपए ट्रांसफर किए थे उसका डिटेल निकलवाया तो पता चला की बिहार के गया निवासी एक व्यक्ति के नाम पर है। डॉक्टर ने ठगी की रिपोर्ट 31 जनवरी को कोतवाली में दर्ज कराई थी।
मामले (Cyber fraud) को गंभीरता से देखते हुए आईजी दीपक झा ने उक्त प्रकरण को विवेचना के लिए साइबर थाने को दिया था। साइबर थाना पुलिस ने पहले संदेही के खाते को होल्ड कराकर डॉक्टर के खाते में 5 लाख 26 हजार रुपए वापस कराया था। इसके बाद आरोपियों की तलाश कर रही थी। तकनीकी जानकारी के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने बिहार के नालंदा में दबिश देकर 3 अंतरराज्यीय ठग को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों (Cyber fraud) में रानू कुमार पिता योगेन्द्र कुमार उम्र 19 वर्ष निवासी दरवारा थाना नुरसराय नालंदा बिहार, मुन्ना कुमार पिता मुकेश रवि दास उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम जैतीपुर थाना चण्डी जिला नालंदा बिहार व शिवम कुमार पिता राकेश कुमार उम्र 21 वर्ष निवासी बड़ी केवाई दनियावा थाना सजाहपुर जिला नालंदा बिहार शामिल हैं।
पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगी की राशि में से 1.98 लाख नगद, 6 नग मोबाइल, 19 नग एटीएम, 35 बैंक पासबुक व 20 नग चेकबुक बरामद किया है।
Published on:
12 Jun 2025 07:29 pm