6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Online fraud from Doctor: हल्दीराम की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर शहर के नामी डॉक्टर से 11.25 लाख की ठगी, ऐसे हुआ संदेह

Online fraud from Doctor: शहर के रिंग रोड चोपड़ापारा स्थित कॉम्प्लेक्स में डॉक्टर खोलना चाहते थे हल्दीराम की फ्रेंचाइजी, 50 लाख रुपए का बताया गया था खर्च, आवेदन और सिक्योरिटी मनी के नाम पर लिए गए थे रुपए

2 min read
Google source verification
Online fraud from Doctor: हल्दीराम की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर शहर के नामी डॉक्टर से 11.25 लाख की ठगी, ऐसे हुआ संदेह

अंबिकापुर। शहर के नामी डॉक्टर 11.25 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी (Online fraud from Doctor) के शिकार हो गए। दरअसल डॉक्टर ने हल्दीराम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर सर्च कर फोन किया। इस दौरान कंपनी का कथित प्रतिनिधि बनकर एक व्यक्ति ने उनसे बात की और 50 हजार रुपए खर्च की बात कही। फिर आवेदन शुल्क व सिक्योरिटी मनी के नाम पर उनसे खाते में 11.25 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। बाद में पता चला कि वे ठगी के शिकार हो चुके हैं। उन्होंने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।

डॉ. अमित असाटी का शहर के चोपड़ापारा रिंग रोड काली मंदिर से लगा कॉम्प्लेक्स है। वे उसमें हल्दीराम की फ्रेंचाइजी खोलना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने हल्दीराम (Online fraud from Doctor) की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी लेकर दिए गए फोन नंबर पर संपर्क किया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने स्थल की फोटो व्हाट्सएप पर भेजने कहा।

डॉक्टर ने जब फोटो भेजा तो उसने कहा कि फ्रेंचाइजी (Online fraud from Doctor) मिल जाएगी, लेकिन इसमें 50 हजार रुपए का खर्च आएगा। उसने कहा कि प्रक्रिया शुरु करने के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 4 लाख 75 हजार तथा सिक्योरिटी मनी के 6 लाख 50 हजार रुपए जमा करने होंगे।

यह भी पढ़ें:Poster war: अंबिकापुर में पोस्टर वार: भाजपा ने मेयर डॉ. अजय तिर्की को बताया जादूगर डॉक्टर, साथ में है घोटालों की लिस्ट

Online fraud from Doctor: दोस्त से चर्चा के बाद हुआ शक

कथित फ्रेंचाइजी प्रतिनिधि के बताए खाते में 28 व 29 जनवरी को डॉक्टर ने 4.75 लाख और 6.50 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए थे। इसके बाद उन्होंने अपने एक दोस्त से चर्चा की।

इसके बाद संदेह के आधार पर उन्होंने खाते की जानकारी निकलवाई तो पता चला कि उक्त खाता बिहार के गया जिला निवासी एक व्यक्ति का सेविंग अकाउंट है। तब उन्हें पता चला कि वे ठगे (Online fraud from Doctor) जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें:Ajab Gajab: छत्तीसगढ़ में पहला ऐसा केस जिसे देखकर डॉक्टर भी हैं हैरान, पीएम में महिला के पेट से निकला 12 किलो का फाइब्राइड ट्यूमर

खाता कराया होल्ड, दर्ज कराई रिपोर्ट

ठगी का शिकार हो चुके डॉक्टर (Online fraud from Doctor) ने मामले की जानकारी तत्काल बैंक को दी। इस पर इंडियन ओवरसीज बैंक ने उक्त खाते को होल्ड कर दिया। डॉ. अमित असाटी को बैंक की ओर से बताया गया कि उक्त खाते से 6.50 लाख रुपए निकाले जा चुके हैं।

वहीं डॉक्टर की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने खाताधारक के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 तथा आईटी एक्ट की धारा 66 डी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।