11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां कोरोना से 2 और संक्रमितों की मौत, एक को कोविड अस्पताल से बाहर ले जाने की चल रही थी तैयारी

Death from corona: अंबिकापुर कोविड अस्पताल (Covid hospital) में कोरोना संक्रमितों (Covid-19) की मौत का आंकड़ा 55 पार, अधिकांश मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर

less than 1 minute read
Google source verification
corona_death.jpg

17-deaths-in-7-days-in-kovid-hospital-4-positive-13-negative-people

अंबिकापुर. कोरोना की रफ्तार भले ही सरगुजा जिले में कम हो गई है लेकिन मौत के आंकड़े (Death figure) नहीं रुक रहे हैं। अंबिकापुर कोविड अस्पताल में भर्ती 2 और कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मरीजों की मौत (Death from corona) हो गई। इससे अंबिकापुर अस्पताल में मृतकों की संख्या बढक़र 55 हा ेगई है।

जिन दो व्यक्तियों की मौत हुई वे पहले से ही अन्य बीमारियों से पीडि़त थे। इनमें 90 वर्षीय एक बुजुर्ग भी शामिल हैं। परिजनों द्वारा उन्हें कोविड अस्पताल से रायपुर या बिलासपुर के अस्पताल में ले जाने की तैयारी की जा रही थी।

Read More: कोरोना ने शहर के 2 और लोगों की ली जान, एक की अंबिकापुर तो दूसरे की रायपुर में मौत, मिले 79 नए पॉजिटिव


गौरतलब हैकि अंबिकापुर कोविड अस्पताल में भर्ती शहर के सदर रोड निवासी एक कोरोना पॉजिटिव (Covid-19) 52 वर्षीय पुरूष की मौत हो गई। रविवार की देर रात अचानक उसकी तबियत खराब हो गई थी। उसे सांस लेने में परेशानी हो रहा था। रात 12.30 बजे उसे अस्पताल लाया गया।

यहां चिकित्सकों ने उसका रैपिड टेस्ट (Rapid test) कराया गया, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाया गया। इसके बाद उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया और विशेष निगरानी आईसीयू (ICU) में रखा गया था। रात 2 बजे उसकी मौत (Death from corona) हो गई।

Read More: अंबिकापुर में 4 घंटे के भीतर महिला सहित 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत, अब आईसीयू में जगह नहीं


90 वर्षीय वृद्ध ने भी तोड़ा दम
इधर शहर में एक 90 वर्षीय वृद्ध की भी मौत होम आइसोलेशन (Home Isolation) में हो गई है। पॉजिटिव आने के बाद उसे होम आइसोलेशन में रखा गया था, परिजन विशेष इलाज के लिए उसे बाहर ले जाने की तैयारी में थे। इसी बीच रविवार की रात उसकी भी मौत हो गई।