
17-deaths-in-7-days-in-kovid-hospital-4-positive-13-negative-people
अंबिकापुर. कोरोना की रफ्तार भले ही सरगुजा जिले में कम हो गई है लेकिन मौत के आंकड़े (Death figure) नहीं रुक रहे हैं। अंबिकापुर कोविड अस्पताल में भर्ती 2 और कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मरीजों की मौत (Death from corona) हो गई। इससे अंबिकापुर अस्पताल में मृतकों की संख्या बढक़र 55 हा ेगई है।
जिन दो व्यक्तियों की मौत हुई वे पहले से ही अन्य बीमारियों से पीडि़त थे। इनमें 90 वर्षीय एक बुजुर्ग भी शामिल हैं। परिजनों द्वारा उन्हें कोविड अस्पताल से रायपुर या बिलासपुर के अस्पताल में ले जाने की तैयारी की जा रही थी।
गौरतलब हैकि अंबिकापुर कोविड अस्पताल में भर्ती शहर के सदर रोड निवासी एक कोरोना पॉजिटिव (Covid-19) 52 वर्षीय पुरूष की मौत हो गई। रविवार की देर रात अचानक उसकी तबियत खराब हो गई थी। उसे सांस लेने में परेशानी हो रहा था। रात 12.30 बजे उसे अस्पताल लाया गया।
यहां चिकित्सकों ने उसका रैपिड टेस्ट (Rapid test) कराया गया, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाया गया। इसके बाद उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया और विशेष निगरानी आईसीयू (ICU) में रखा गया था। रात 2 बजे उसकी मौत (Death from corona) हो गई।
90 वर्षीय वृद्ध ने भी तोड़ा दम
इधर शहर में एक 90 वर्षीय वृद्ध की भी मौत होम आइसोलेशन (Home Isolation) में हो गई है। पॉजिटिव आने के बाद उसे होम आइसोलेशन में रखा गया था, परिजन विशेष इलाज के लिए उसे बाहर ले जाने की तैयारी में थे। इसी बीच रविवार की रात उसकी भी मौत हो गई।
Published on:
10 Nov 2020 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
