6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलात्कार व हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की मौत, परिजन बोले- जेल में हुई है मारपीट

Prisoners death: अचानक तबियत बिगडऩे पर 32 वर्षीय कैदी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था, यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने घोषित कर दिया मृत, परिजन ने जेल में पिटाई का लगाया आरोप

2 min read
Google source verification
Rape and murder prisoners death

Prisoners relatives

अंबिकापुर. Prisoners death: बलात्कार व हत्या के आरोप में केन्द्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। शनिवार की शाम को अचानक जेल में तबियत बिगडऩे पर जेल प्रशासन द्वारा उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक के परिजन ने लाश देखने पर जेल में उसके साथ मारपीट का आरोप लगाया है। परिजन का कहना है कि मृतक के शरीर व सिर पर चोट के निशान है। उसे पूर्व से कोई बीमारी नहीं थी। अचानक उसकी मौत कैसे हो सकती है?


सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साल्ही निवासी 32 वर्षीय सज्जन पोर्ते पिता परमा राम वर्ष २०१९ में धारा ३७६, पॉक्सो एक्ट व हत्या के मामले में केन्द्रीय जेल अंबिकापुर में बंद था। २६ फरवरी २०२२ को उसे न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

तब से वह केन्द्रीय जेल अंबिकापुर में सजा काट रहा था। केन्द्रीय जेल प्रशासन का कहना है कि शनिवार की शाम करीब 5.30 बजे सज्जन की अचानक तबियत बिगड़ गई।

जेल के स्टाफ की मदद से उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: शादी समारोह से लौट रही किशोरी से बलात्कार, 20 मिनट तक रही थी बेहोश, कोर्ट ने आरोपी को दी ये सजा


परिजन ने लगाया मारपीट का आरोप
कैदी की मौत के बाद जेल प्रशासन द्वारा मामले की जानकारी उसके परिजन को दी गई। सूचना पर परिजन रविवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। यहां उसका शव देखने के बाद परिजन ने गंभीर आरोप लगाया है।

मृतक कैदी सज्जन के भाई गजेन्द्र सिंह पोर्ते ने आरोप लगाया है कि शव के शरीर व सिर पर चोट के निशान हैं। उसके साथ मारपीट की गई है। पूर्व में उसे कोई बीमारी नहीं थी। अचानक तबियत बिगड़ जाना और उसकी मौत हो जाना, पूरी तरह संदिग्ध है।

यह भी पढ़ें: गौरघाट जलप्रपात में डूबा युवक, पिकनिक मनाने के दौरान हुआ हादसा, नहीं मिला शव,


खराब थी तबियत
मृतक कैदी काफी दिनों से अस्वस्थ था। दिसंबर महीने में भी उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार की शाम को तबियत बिगडऩे पर उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया था। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
योगेश सिंह क्षत्री, केन्द्रीय जेल अधीक्षक अंबिकापुर


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग