6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां महामाया मंदिर मार्ग पर 53.29 लाख रुपए की लागत से बनेगा भव्य प्रवेश द्वार, डिप्टी सीएम ने किया भूमिपूजन

Maa Mahamaya gate: भव्य प्रवेश द्वार की ऊंचाई 23 फीट तथा चौड़ाई होगी 60 फीट, भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर पालिक निगम अंबिकापुर द्वारा केवल उपमुख्यमंत्री को मुख्य अतिथि बनाए जाने पर भाजपा नगर मंडल अंबिकापुर द्वारा दर्ज कराई गई आपत्ति

3 min read
Google source verification
मां महामाया मंदिर मार्ग पर 53.29 लाख रुपए की लागत से बनेगा भव्य प्रवेश द्वार, डिप्टी सीएम ने किया भूमिपूजन

Deputy CM did Bhoomipujan of Maa Mahamaya gate

अंबिकापुर. Maa Mahamaya gate: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बुधवार को मां महामाया मंदिर मार्ग में प्रवेश द्वार निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि साथ मिलकर लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है, इसका उदाहरण मां महामाया की नगरी में देखने को मिल रहा है। आस्था से जुड़ा यह निर्माण हर एक की भागीदारी से बने, इसके लिए निरंतर प्रयास किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष इसकी जानकारी रखी गई और प्राथमिकता कार्य के साथ निर्माण हेतु राशि स्वीकृत हुई है। जल्द ही भव्य स्वागत द्वार बनकर तैयार होगा, मां महामाया की प्रतिष्ठा के अनुकूल प्रवेश द्वार बनाया जाएगा।


कलेक्टर कुन्दन कुमार ने भी इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि मां महामाया की कृपा सदैव बनी रहे और सरगुजा जिले के साथ पूरा प्रदेश निरंतर प्रगति करता रहे।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं वनौषधि पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, महापौर डॉ. अजय तिर्की, जिला पंचायत सरगुजा अध्यक्ष मधु सिंह,

जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, जिला पंचायत सभापति राकेश गुप्ता, एमआईसी सदस्य द्वितेंद्र मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा, नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिले के अधिकारी- कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।


भव्य प्रवेश द्वार की ऊंचाई 23 फीट तथा चौड़ाई होगी 60 फीट
नगर पालिक निगम अम्बिकापुर में स्थित मां महामाया का प्राचीन मंदिर क्षेत्रवासियों के लिए आस्था एवं विश्वास का महत्वपूर्ण स्थल है। मंदिर मार्ग में भव्य रूप से मां महामाया प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य किया जाना है।

प्रवेश द्वार का निर्माण कुल 53.29 लाख रुपए की लागत से नगर पालिक निगम द्वारा निर्मित किया जाएगा। भव्य प्रवेश द्वार की ऊंचाई 23 फीट तथा चौड़ाई 60 फीट होगी।

प्रवेश द्वार निर्माण हेतु शफी ने की थी पहल
करीब 1 वर्ष पूर्व श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद ने साथी पार्षदों के साथ एक भव्य प्रवेश द्वार के लिए पहल प्रारंभ की थी एवं अपने पार्षद निधि को इस हेतु व्यय करने का प्रस्ताव दिया था। इस पहल ने पूरे शहर के निवासियों को नए प्रवेश द्वार के साथ ही मंदिर तक भव्य कॉरिडोर के निर्माण के लिए एकजुट किया।

यह भी पढ़ें: एनएच पर तेज रफ्तार हाइवा ने बुलेट सवार 2 युवकों को कुचला, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर


‘भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रोटोकोल का पालन नहीं’
महामाया प्रवेश द्वार के भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर पालिक निगम अंबिकापुर द्वारा केवल उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव को मुख्य अतिथि बनाए जाने पर भाजपा नगर मंडल अंबिकापुर द्वारा आपत्ति दर्ज की गई है।

बुधवार को भाजपा नगर मंडल अंबिकापुर अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला ने कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किए जाने को लेकर नगर निगम आयुक्त को एक ज्ञापन सौंप कर चेतावनी दी है।

उन्होंने कहा कि जब पिछले दिनों छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक गेम के शासकीय कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया था तो खुद उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने उस कार्यक्रम का बहिष्कार किया था, और आज जब खुद उनके मुख्य आतिथ्य वाले कार्यक्रम में जब सांसद, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष तथा स्थानीय पार्षद को अतिथि नहीं बनाया गया तो उन्हें प्रोटोकोल पर कोई आपत्ति नहीं हुई।

मधुसूदन शुक्ला ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया है कि भविष्य में इस प्रकार की गलती न हो अन्यथा भाजपा आंदोलन करने को बाध्य होगी।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग