17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मार्ग से होकर अभी न जाएं रायपुर-बिलासपुर, वरना पड़ जाएंगे मुसीबत में

सड़क निर्माण कंपनी और प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा भुगत रहे लोग, अस्थायी पुल बहने से अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे बंद

2 min read
Google source verification
Ambikapur-Bilaspur road

Atem bridge washed out

अंबिकापुर. यदि आप अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच से होकर बिलासपुर ? या रायपुर जाने की सोच रहे हैं तो अभी यात्रा टाल दीजिए। इस मार्ग पर उदयपुर से लगभग 17 किलोमीटर दूर शिवनगर स्थित अटेम नदी में डायवर्सन के लिए बने अस्थायी पुल के बह गया है।

इससे रविवार की रात 12 बजे से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। ऐसे में आपके लिए सूरजपुर-पे्रमनगर-तारा होकर बिलासपुर या रायपुर जाना विकल्प होगा। इसके लिए भी काफी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी।


रविवार को पहाड़ी क्षेत्रों में शाम को हुई बारिश से अटेम नदी में रात 9 बजे के बाद पानी का बहाव तेज होने लगा। रात होते होते नदी में पानी का बहाव इतना बढ़ा की पानी अस्थायी पुल के उपर आने लगा। धीरे धीरे नदी का पानी पुल से लगभग दो फीट उपर से बहने लगा।

पानी सड़क के उपर से बहने पर पुल में बड़े झरने जैसी स्थिति बनी रही और रात 12 बजे धीरे धीरे पुल का हिस्सा नदी में बह गया। इस दौरान वहां से गुजरने वाले वाहनों पर ब्रेक लग गया। एकाएक पुल के बहने से सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की लम्बी कतार लग गई। वाहन चालकों के चेहरों पर पुल के बहने का दर्द साफ नजर आने लगा था।

सोमवार को सुबह एसडीएम प्रभाकर पाण्डेय, थाना प्रभारी युगल किशोर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित कंपनी के लोगों को अस्थायी पुल का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस संबंध में उदयपुर प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि डायवर्सन शाम तक चालू हो जाएगा।


4-5 बार बह चुका है अस्थायी पुल
पिछले वर्ष बारिश के दिनों में यह अस्थायी पुल चार से पांच बार बह गया था। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई थी। उस वक्त भी आनन-फानन में ह्यूम पाइप डालकर सड़क मार्ग को काफी मशक्कत के बाद चालू किया गया था। सड़क निर्माण में लगी कंपनी द्वारा पुल को पिछले वर्ष ही तैयार कर लेने का दावा किया गया था परंतु कंपनी के सारे दावे फेल हो गए।


हल्की बारिश में बहा पुल
इस वर्ष मानसून से पहले हुई हल्की बारिश में ही डायवर्सन के बह जाने से भविष्य में अस्थायी पुल की क्या स्थिति होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। समय रहते यदि प्रशासनिक और सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने इस ओर गंभीरता से ध्यान दिया होता तो आज तक स्थायी पुल का निर्माण पूरा हो चुका होता।


ये हैं वैकल्पिक मार्ग
अटेम नदी पर स्थायी पुल के निर्माण में काफी काम होना शेष है जिसमें लम्बा समय लग सकता है। फिलहाल आवागमन हेतु छोटे वाहनों द्वारा गुमगा, कोटरबुड़ा से परसा होते हुए साल्ही मोड़ वाली वैकल्पिक मार्ग का उपयोग किया जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग