
Police on the spot
लखनपुर। लखनपुर थाना अंतर्गत कुंवरपुर बांध में मछली पकडऩे के दौरान डूबने (Drowned in dam) से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अलसुबह वह मछली पकडऩे गया था। काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन बांध के पास पहुंचे, लेकिन वह नहीं दिखा। जब उन्होंने मछली की जाल को बाहर निकाला तो उसका भी पैर फंसा हुआ था। वह पानी में डूबा हुआ था। उसे घर लाया गया, इसी बीच उसकी मौत हो गई।
लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कटिंदा गोरेया घुटरापारा आनंद बरवा पिता बलदेव बरवा 45 वर्ष (Drowned in dam) ने कुंवरपुर बांध में मछलियां पकडऩे जाल डाला था। 23 फरवरी की अलसुबह वह बांध में जाल में फंसी मछलियों को निकालने गया था।
लेकिन सुबह 8 बजे तक वह घर वापस नहीं लौटा, इसके बाद उसके बेटे चंद्र बरवा और सोनू बरवा बांध की तरफ देखने गए। बांध के किनारे टायर का ट्यूब पड़ा मिला इसके बाद बांध में डाले गए जाल को खींचकर बाहर खींचने पर आनंद बरवा का पैर जाल में फंसा (Drowned in dam) हुआ था।
इसके बाद उसे निकालकर (Drowned in dam) घर ले जाया गया और यहां उसकी सेंकाई की जा रही थी। लेकिन तब तक आनंद बरवा की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा के बाद पीएम कराकर शव को परिजन को सौंप दिया। आशंका जताई जा रही है कि मछली मारने के दौरान पैर में जाल फंसने से पानी में डूबने (Drowned in dam) से उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
Published on:
23 Feb 2025 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
